बरेली: रेलवे की जमीन से काटे शीशम के पेड़, तीन गिरफ्तार

बरेली: रेलवे की जमीन से काटे शीशम के पेड़, तीन गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। परतापुर चौधरी में रेलवे की जमीन से तीन लोगों ने शीशम के पेड़ काट लिए। सूचना पर इज्जतनगर यांत्रिक कारखाना आरपीएफ और बरेली सिटी आरपीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराध आसूचना शाखा /इज्जतनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार ने स्टाफ, निरीक्षक यंत्रालय गजेंद्र सिंह मीना के साथ …

बरेली, अमृत विचार। परतापुर चौधरी में रेलवे की जमीन से तीन लोगों ने शीशम के पेड़ काट लिए। सूचना पर इज्जतनगर यांत्रिक कारखाना आरपीएफ और बरेली सिटी आरपीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपराध आसूचना शाखा /इज्जतनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार ने स्टाफ, निरीक्षक यंत्रालय गजेंद्र सिंह मीना के साथ स्टाफ, निरीक्षक नरेश कुमार मीणा बरेली सिटी ने रोड नंबर 5 पर स्थित मल्टी स्टोरी रेलवे कॉलोनी के मेन गेट से 100 मीटर परतापुर चौधरी साइड रेलवे की जमीन पर शीशम का सूखा पेड़ लगा था। जिसको आरोपी काटकर लकड़ी के सूखे बोटे ले जा रहे थे जिनकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है।

सूचना पर आरपीएफ ने राजू शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी सिद्धार्थनगर परतापुर थाना इज्जत नगर, अजाज नबी पुत्र अब्दुल नवी निवासी नई बस्ती परतापुर चौधरी, यामीन पुत्र यासीन ईदगाह के पास परतापुर चौधरी थाना इज्जत को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से माल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामविलास, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र प्रताप सिंह, गंगराज, कांस्टेबल रामाशंकर यादव, मनोज कुमार मौजूद रहे।

ताजा समाचार

तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, सर्च अभियान जारी
UP IAS TRANSFER: योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन वेटिंग में, देखें लिस्ट
15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन 6 गैर सरकारी बैंकों का किया गया था राष्ट्रीयकरण
LSG vs CSK IPL 2025 : पांच विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया
Lucknow Breaking : लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लाेर में लगी आग : वार्ड से जान बचाकर बाहर निकले मरीज और तीमारदार