बाजपुर: गन्ना भुगतान की मांग, प्रधान प्रबंधक को घेरा

बाजपुर, अमृत विचार। गन्ना मूल्य भुगतान समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक का घेराव किया। किसानों ने समस्याओं का जल्द समाधान न होने की दशा में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में कुछ किसान चीनी …
बाजपुर, अमृत विचार। गन्ना मूल्य भुगतान समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक का घेराव किया। किसानों ने समस्याओं का जल्द समाधान न होने की दशा में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में कुछ किसान चीनी मिल के प्रशासनिक भवन पहुंचे और वहां मौजूद मिल के प्रधान प्रबंधक कैलाश चंद्र का घेराव किया। उनका कहना था कि चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र की शुरुआत को डेढ़ माह हो गया है जिसमें किसान मिल को करीब एक लाख क्विंटल गन्ना सप्लाई कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसानों को गन्ने का एक भी रुपये का भुगतान नहीं हुआ है।
इसके अलावा कारखाने के लगभग सभी उपकरण आउट डेटेड हैं जिसकी वजह से काम करने का प्रोसेस काफी धीमा है। पुरानी मशीनरी होने की वजह से बार-बार ब्रेक डाउन लेना पड़ रहा है, ऐसे में मिल की मशीनरी के सुधारीकरण की ओर ध्यान देने की जरूत है। उन्होंने एथेनॉल प्लांट भी कारखाने के आसपास मिल की भूमि में ही लगवाने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गन्ने का बकाया भुगतान नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन शुरू कर देंगे।
वहीं मिल के प्रधान प्रबंधक ने जल्द ही गन्ने का भुगतान करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि एथेनॉल प्लांट लगवाने की प्रक्रिया गतिमान है, सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। वहां भाकियू युवा विंग के ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर, अजीत सिंह पूनिया, हरजीत सिंह, रंजीत सिंह, गुरपाल सिंह आदि किसान मौजूद थे।