लखनऊ: टप्पेबाजों ने पता पूछने के बहाने महिला से लूटी चेन, पुलिस ने नहीं लिखी FIR

लखनऊ। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में आए दिन टप्पेबाजी व लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि घटनाएं थम नहीं रहीं। खास बात यह है कि कार्रवाई के बजाय पुलिसकर्मी मुकदमा लिखने में भी आनाकानी कर रहे हैं, जिससे पीड़ितों में …
लखनऊ। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में आए दिन टप्पेबाजी व लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं। पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि घटनाएं थम नहीं रहीं। खास बात यह है कि कार्रवाई के बजाय पुलिसकर्मी मुकदमा लिखने में भी आनाकानी कर रहे हैं, जिससे पीड़ितों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी दिख रही है।
अब बदमाशों ने शुक्रवार को आठ सी, वृंदावन निवासी खाद्य विभाग से सेवानिवृत एनपी सिंह की पत्नी बिंदु की चेन लूट ली। आरोप है कि शिकायत के बावजूद उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
बिंदु के मुताबिक वह घर के बाहर बैठी थीं। इसी बीच एक युवक उनके पास पहुंचा। युवक ने पता पूछने के बहाने बिंदु से बातचीत शुरू कर दी। इसी बीच दूसरा बदमाश बाइक लेकर वहां पहुंच गया। साथी के आते ही युवक ने बिंदु के गले से सोने की चेन खींच ली।
बिंदु के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले। बदमाशों की बाइक पर नंबर भी नहीं था। एनपी सिंह का आरोप है कि क्षेत्र में घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस गस्त तक नहीं करती। उन्होंने तहरीर दी, लेकिन मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। घर में लगे सीसी कैमरे का फुटेज भी पुलिसकर्मियों को सौंपा है, लेकिन शनिवार शाम तक पुलिस छानबीन करने उनके यहां नहीं आई। फुटेज में बाइक सवार दोनों बदमाश कैद हो गए हैं। दोनों ने चेहरा ढंक रखा था, जिससे उनकी पहचान न हो सके।
आए दिन हो रही घटनाएं
इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले संतोष अवस्थी की कार से टप्पेबाजों ने गुरुवार को सूटकेस पार कर दिया। सूटकेस में 10 हजार रुपये व जरुरी कागजात थे। तेलीबाग डिफेंस कालोनी में रहने वाले नायब सूबेदार राम गोपाल मिश्र से आटो सवार बदमाशों ने मारपीट की और 20 हजार रुपये छीन ले गए। तेलीबाग नहर पुलिया के पास बदमाशों ने बुजुर्ग ओमकार वर्मा से 20 हजार रुपये लूट लिए। कार सवार सिद्धार्थ राज चोपड़ा की कार से टप्पेबाजों ने तीन लाख रुपये और लैपटाप पार कर दिया।
टप्पेबाजों ने पीजीआइ अस्पताल के गेट के पास गोरखपुर निवासी शशि प्रभा मिश्रा के लाखों के जेवर उतरवा लिए। यही नहीं बैग और नकदी समेत पर्स भी पार कर दिया।
पढ़ें- रायबरेली: संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला महिला का शव