हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में रखे गमले चुरा ले गए चोर

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में रखे गमले चुरा ले गए चोर

हल्द्वानी, अमृत विचार। 30 दिसंबर को जनसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में पूरे शहर को सजाया गया और रौनक बढ़ाने के लिए नैनीताल रोड के डिवाइर पर गमले भी लगाए, लेकिन इन गमलों को चोर चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। 30 दिसंबर को जनसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में पूरे शहर को सजाया गया और रौनक बढ़ाने के लिए नैनीताल रोड के डिवाइर पर गमले भी लगाए, लेकिन इन गमलों को चोर चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए सड़क के डिवाइडर पर सैकड़ों गमले रखे गए थे। जिनमें लगे पौधे शहर की खूबसूरती में बढ़ा रहे थे। ये गमले नगर निगम ने लगवाए थे। नैनीताल रोड के डिवाइडर पर रखे गए 16 गमले रात चोरी हो गए। ऐसे में निगम के अफसरों की टीमें वॉटर फाउंटेन व अन्य जगह सजावट के लिए लगाई गई लाइटें और आदि सामान की जांच को पहुंचे। सब सही मिला, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद अफसरों और कर्मचारियों को चोरी हुए गमले कहीं नहीं मिले। मामले में नगर निगम की ओर से भोटियापड़ाव पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।