बरेली: नए साल के पहले दिन भी जाम से जूझे शहरवासी

बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम लगने की समस्या कम नहीं हो रही है। नए साल पर जश्न मनाने के लिए शनिवार सुबह से शहर के पार्क, मॉल और सिनेमाघरों के बाहर वाहनों का रेला रहा। इससे शहर में भीषण जाम लग गया। सुबह से लेकर देर शाम तक वाहन रेंगते रहे। किसी तरह पुलिस …
बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम लगने की समस्या कम नहीं हो रही है। नए साल पर जश्न मनाने के लिए शनिवार सुबह से शहर के पार्क, मॉल और सिनेमाघरों के बाहर वाहनों का रेला रहा। इससे शहर में भीषण जाम लग गया। सुबह से लेकर देर शाम तक वाहन रेंगते रहे। किसी तरह पुलिस ने वाहनों का आवागमन कराया। फिर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नए साल के मौके पर शनिवार सुबह से ही शहर के गांधी उद्यान पर लोग अपने परिवार के साथ पहुंचने लगे। मुख्य प्रवेश द्वार पर वाहनों की कतारें लगने से जाम लग गया। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के पांच जवान गांधी उद्यान के पास तैनात थे।
बावजूद, वह जाम पूरी तरह से नहीं खुलवा पाए। इसी तरह पीलीभीत बाईपास पर मॉल के बाहर भी वाहन खड़ रहे। इस कारण काफी देर तक रोड पर भीषण जाम रहा। सिविल लाइंस में लोगों को जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। चौपुला रोड पर भी सुबह से लेकर शाम तक वाहन रेंगते रहे।