यूपीटीईटी : ग्रमीण क्षेत्रों बने परीक्षा केन्द्र होंगे निरस्त, एनआईसी को भेजी गयी सूची

यूपीटीईटी : ग्रमीण क्षेत्रों बने परीक्षा केन्द्र होंगे निरस्त, एनआईसी को भेजी गयी सूची

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन 2260 केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सचिव कार्यालय की ओर से एनआईसी को केन्द्रों की सूची भेज दी गयी है। यदि केन्द्रों की संख्या बढ़ती है तो कुछ केन्द्रों के नाम और भेजे जायेंगे। परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को होना है। इस बार दोबारा …

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन 2260 केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सचिव कार्यालय की ओर से एनआईसी को केन्द्रों की सूची भेज दी गयी है। यदि केन्द्रों की संख्या बढ़ती है तो कुछ केन्द्रों के नाम और भेजे जायेंगे। परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को होना है। इस बार दोबारा परीक्षा के लिए उन्हीं केन्द्रों की संख्या घटायी गयी है जो ग्रामीण एरिया में बने थे।

प्रत्येक केंद्र पर कम से कम 500 से अधिक अभ्यर्थी होंगे। इससे कम वाले परीक्षा केंद्र भी खत्म किये जा रहे हैं। ताकि पूरी व्यवस्था को सुचारू ढंग से पूरी हो सके और पेपर लीक होने की आशंका भी खत्म हो जाये। गौरतलब है कि पिछली बार सूबे में 2554 केंद्र बनाए गए थे। वहीं 12 जनवरी तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे।

यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। पहली पहली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 5:00 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। यूपी टीईटी की परीक्षा फिर से देने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना पड़ेगा और न ही कोई आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यूपीटीईटी की परीक्षा का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि टेट 23 जनवरी को होनी है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

25 फरवरी 2022 को घोषित होगा परिणाम

टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण 2020 में परीक्षा नहीं हुई थी। 2019 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा।