बरेली: एलएलबी व एमएड की रिक्त सीटों पर 7 तक होंगे सीधे प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विवि परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी व एमएड की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश को लेकर निर्देश जारी किए हैं। कुलसचिव डा. राजीव कुमार के मुताबिक प्रवेश परीक्षा में शामिल और न शामिल होने वाले छात्रों से सीधे आवेदन लेकर 7 जनवरी तक प्रवेश लिए जा सकेंगे। …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विवि परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी व एमएड की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश को लेकर निर्देश जारी किए हैं। कुलसचिव डा. राजीव कुमार के मुताबिक प्रवेश परीक्षा में शामिल और न शामिल होने वाले छात्रों से सीधे आवेदन लेकर 7 जनवरी तक प्रवेश लिए जा सकेंगे।
इसके लिए प्रवेश परीक्षा, अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रवेश किए जाएंगे। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें वरीयता दी जाएगी। महाविद्यालयों को इस संबंध में 10 जनवरी तक रिपोर्ट सहायक कुलसचिव प्रवेश के माध्यम से कुलसचिव कार्यालय में भेजनी होगी।