पीएम मोदी के बटन दबाते ही विकास की मेट्रो सोशल मीडिया में हुई जमकर वायरल

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर मेट्रो के बटन दबाते ही टि्वटर पर हैशटैग विकास की मेट्रो घंटों रही टॉप ट्रेंड जमकर वायरल हुई। वैसे कानपुर को मेट्रो सिटी का दर्जा मिलने का मसला सोशल मीडिया पर छाया रहा। वहीं, प्रधानमंत्री के भाषण में ठग्गू के लड्डू और झाड़े रहो कलेक्टर गंज जैस जुमले का …
लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर मेट्रो के बटन दबाते ही टि्वटर पर हैशटैग विकास की मेट्रो घंटों रही टॉप ट्रेंड जमकर वायरल हुई। वैसे कानपुर को मेट्रो सिटी का दर्जा मिलने का मसला सोशल मीडिया पर छाया रहा। वहीं, प्रधानमंत्री के भाषण में ठग्गू के लड्डू और झाड़े रहो कलेक्टर गंज जैस जुमले का भी सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर पीएम मोदी, सीएम योगी और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी की कानपुर मेट्रो से सफर करने की फोटो भी खूब वायरल हुई।
वैसे तो मंगलवार को पूरे दिन फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्रमुख सोशल मीडिया मंच कानपुर के मेट्रो की चर्चा से गुलजार रहे। लोगों ने मोदी-योगी की कानपुर मेट्रो यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की तो बदल रहे उत्तर प्रदेश को लेकर अपना नजरिया भी साझा किया। अपनी टिप्पणियों में लोगों ने प्रदेश में सबसे ज्यादा मेट्रो शहर होने को लेकर गर्व भी जताया और पिछले दशकों में प्रदेश के पिछड़ेपन को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज भी कसा। वहीं, कुछ लोगों ने विकास की मेट्रो व सरकार पर तंज कसते हुए विकास की मेट्रो विकास दुबे की मेट्रो से जोड़ने की शुरूआत भी की। हालांकि तत्काल ही सोशल साइट्स यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया ।
टि्वटर पर विकास की मेट्रो हैशटैग पर 75 हजार से ज्यादा ट्वीट
ट्विटर की बात करें तो करीब 75 हजार ट्वीट अकेले #विकासकीमेट्रो के साथ किये गए। करीब एक घंटे तक यह हैशटैग टॉप पर रहा। ट्विटर की भाषा में कहें तो “विकासकीमेट्रो इंडिया ट्रेंडिंग में घंटों टॉप पर रहा। खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग के साथ 75 हजार ट्वीट किये जा चुके थे। इस पर लगभग 1.5 बिलियन इम्प्रेशन थे। यही नहीं, इस हैशटैग से किये गए ट्वीट की पहुंच करीब 150 मिलियन लोगों तक हो चुकी थी।
योगी सरकार की लोगों ने जमकर की तारीफ
सोशल साइट्स पर मंगलवार को कानपुर के इतिहास, संस्कृति की कहानियां बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के अंश भी कोट किये। प्रधानमंत्री ने मेट्रो का उद्घाटन करते हुए कानपुर के मशहूर “ठग्गू के लड्डू और पनकी वाले हनुमान जी की बात तो की ही, झाड़े रहो कलक्टरगंज जैसे स्थानीय जुमलों से भी लोगों के मन को छुआ। ट्विटर पर लोगों ने प्रधानमंत्री की संवाद शैली की भी खूब सराहना की तो प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के संजाल, मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, नोएडा फ़िल्म सिटी जैसे दूरगामी असर वाले प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही प्रदेश में सबसे ज्यादा मेट्रो शहर के रिकार्ड की भी तारीफ की।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंडियत कार्यक्रम की हल्द्वानी से जोरदार शुरुआत, हरीश रावत की कैंपेनिंग भी शुरू