कानपुर: खराब मौसम के चलते पीएम मोदी ने सड़क मार्ग से तय की 22 किमी. की दूरी

कानपुर: खराब मौसम के चलते पीएम मोदी ने सड़क मार्ग से तय की 22 किमी. की दूरी

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)  के दीक्षांत समारोह और मेट्रो के शुभारंभ पर कानपुर आए पीएम मोदी की अगवानी बारिश के साथ हुई। खराब मौसम में विजिबिलिटी प्रभावित हुई तो ऐन मौके पर पीएम के काफिले को सड़क मार्ग से ले जाने का प्लान तैयार किया गया। एयरपोर्ट से आइआइटी तक करीब 22 किलोमीटर की …

कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)  के दीक्षांत समारोह और मेट्रो के शुभारंभ पर कानपुर आए पीएम मोदी की अगवानी बारिश के साथ हुई। खराब मौसम में विजिबिलिटी प्रभावित हुई तो ऐन मौके पर पीएम के काफिले को सड़क मार्ग से ले जाने का प्लान तैयार किया गया। एयरपोर्ट से आइआइटी तक करीब 22 किलोमीटर की दूरी पीएम ने सड़क मार्ग से तय की। कानपुर में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री ने 22 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय की।

प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर को उड़ने में खराब मौसम सबसे बड़ी बाधा बना। चूंकि मामला पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ा था, इसलिए एसपीजी समेत अन्य उच्च अफसरों ने ऐन मौके पर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से आईआईटी पहुंचने का रूट प्लान तैयार किया। आनन फानन में संदेश प्रसारित हुआ तो जीटी रोड पर हर तरफ पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया। पीएम के दौरे को लेकर एयरपोर्ट और आइआइटी से पहले जीटी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया।

जीटी रोड पर खुलने वाले तमाम रास्तों पर पहरा बिठाकर पीएम के जाने तक वहां पर यातायात रोक दिया गया। 22 किलोमीटर के रूट पर पीएम के आइआइटी पहुंचने तक स्थानीय प्रशासनिक अफसरों के सांसे अटकी रहीं. पीएम के आइआइटी पहुंचते ही अफसरों ने राहत की सांस ली। उधर, गीतानगर मेट्रो स्टेशन के पास जीटी रोड पर लोहे की रॉड पर सफेद परदे लगाकर ढका गया था लेकिन तेज हवा में यह परदा लोहे की रॉड सहित सड़क पर आ गिरा, इस पर यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में उसे सही किया।

यह भी पढ़ें:-सुनील शेट्टी ने बेटे अहान को ईमानदारी से काम करने की दी सलाह, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक