झांसी में इलेक्ट्रिक बस सेवा का किया गया शुभारंभ

झांसी में इलेक्ट्रिक बस सेवा का किया गया शुभारंभ

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी में लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त सस्ती और पर्यावरण मित्र यातायात सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी के तहत मंगलवार को इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यहां कोछाभांवर स्थित बस डिपो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग …

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी में लोगों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त सस्ती और पर्यावरण मित्र यातायात सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी के तहत मंगलवार को इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यहां कोछाभांवर स्थित बस डिपो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा और अन्य गणमान्यों ने पांच बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया।

शर्मा ने कहा कि नगर निगम के तहत झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड और झांसी सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने महानगर को पांच इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी है। आज पांच बसों को चार अलग-अलग मार्गों में पहला बबीना से झांसी होकर चिरगांव, दूसरा कोछाभांवर अंबाबाय होकर बबीना, तीसरा रेलवे स्टेशन से चित्रा चौराहा, बीकेडी, खंडेरावगेट ,कोतवाली, मिनर्वा, गोविंद चौराहा, कचहरी होकर रेलवेस्टेशन और चौथा कोंछाभावर से झलकारीबाई तिराहा होकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया है।

पढ़ें: रायबरेलीः विधायक राकेश सिंह ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास

उन्होंने कहा, “यह बेहद खुशी को मौका है, जब झांसी महानगर में पर्यावरणमित्र इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ हुआ है। इन बसों में आवगमन न केवल सुविधाजनक अपितु सस्ता भी है। लोगों से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा इस आधुनिक सुविधा का लाभ उठायें। इसके अलावा शर्मा ने बताया कि अभी पांच बसों का ही शुभारंभ किया गया है, जल्दी ही एक सप्ताह में दस बसें और आ जायेंगी।

महानगर में फिलहाल कुल 25 बसें चलायी जानी हैं और अगर लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। साथ ही इन बसों का संचालन लाभप्रद रहता है तो भविष्य में और बसें चलाये जाने का भी प्रावधान है। कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक रवि शर्मा, महापौर रामतीर्थ अग्रवाल के साथ सांसद और अन्य गणमान्यों ने कोछाभांवर से बसों को रवाना करने के साथ ही खुद भी बस में सफर किया।

ताजा समाचार

तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, सर्च अभियान जारी
UP IAS TRANSFER: योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन वेटिंग में, देखें लिस्ट
15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन 6 गैर सरकारी बैंकों का किया गया था राष्ट्रीयकरण
LSG vs CSK IPL 2025 : पांच विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया
Lucknow Breaking : लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लाेर में लगी आग : वार्ड से जान बचाकर बाहर निकले मरीज और तीमारदार