बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने शहनाज गिल के डांस वीडियो पर मारा ताना, देखें…
मुंबई। सोमवार का एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने दोस्त की सगाई में डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस की कई फोटो भी वायरल हो रही हैं जिसमें एक्ट्रेस खुश दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों और …
मुंबई। सोमवार का एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने दोस्त की सगाई में डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस की कई फोटो भी वायरल हो रही हैं जिसमें एक्ट्रेस खुश दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियोज के सामने आने के बाद शहनाज के फैंस काफी खुश थे कि उनकी सना अब नॉर्मल लाइफ जी रही हैं। लेकिन शायद सना की ये खुशी किसी और को रास नहीं आ रही है। वो कोई और नहीं बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज हैं।
जी हां, असीम ने एक ऐसा ट्वीट किया जिससे शहनाज के फैंस को मिर्ची लग गई और उन्होंने असीम को दिन में तारे दिखा दिए। असीम ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ नाचने के वीडियो देखे। कमाल की बात है, कुछ लोग अपने खास लोगों के खोने के गम से इतना जल्दी कैसे उबर जाते हैं। क्या बात-क्या बात।’ इसके साथ असीम ने तालियां बजाने की इमोजी भी लगाई। ये ट्वीट काफी वायरल हुआ और इसने शहनाज के फैंस को भूनकर राख कर दिया।
Just saw few dancing clips … seriously people get over loved ones so soon ?
Kya baat
kya baat..…. #Newworld— Asim Riaz (@imrealasim) December 27, 2021
Nalla ka project aw raha hay isliya ya sab kiya koye fayda nahi ? Nalla
SHAME ON ASIM RIAZ https://t.co/7XctZkMnhS
— Paru(sidnaaz❤️) (@sidnaaz_paru) December 27, 2021
इस ट्वीट के रिप्लाई में शहनाज के फैंस ने असीम की धज्जियां उड़ाई और वहीं शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस ने ट्विटर पर शेम ऑन असीम रियाज ट्रेंड करवा दिया है।
https://twitter.com/_jatti_attitude/status/1475512044908683277?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1475512044908683277%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fbigg-boss%2Fasim-riaz-taunts-at-shehnaaz-gill-fans-trends-shame-on-asim-riaz-check-out-tweets-1977579%2F
ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करेंगे अनिल कपूर
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर माचो मैन ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में काम करते नजर आएंगे। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में काम करेंगे अनिल कपूर