बरेली: राजनीति में युवाओं की संख्या बढ़ी, लेकिन उत्थान नहीं

बरेली: राजनीति में युवाओं की संख्या बढ़ी, लेकिन उत्थान नहीं

बरेली, अमृत विचार। राजनीति में पिछले एक दशक में युवाओं की भागीदारी तो बड़ी है, लेकिन उनका विकास अब तक नहीं हो सका है। यही वजह है कि युवा वोटरों का भरोसा राजनीति से हटता जा रहा है। संजय कम्युनिटी हाल में अमृत विचार के साथ विचार साझा करते हुए युवाओं ने अपने विचार रखे। …

बरेली, अमृत विचार। राजनीति में पिछले एक दशक में युवाओं की भागीदारी तो बड़ी है, लेकिन उनका विकास अब तक नहीं हो सका है। यही वजह है कि युवा वोटरों का भरोसा राजनीति से हटता जा रहा है। संजय कम्युनिटी हाल में अमृत विचार के साथ विचार साझा करते हुए युवाओं ने अपने विचार रखे। अधिकांश युवाओं ने कहा कि रूहेलखंड में युवा विधायकों की संख्या तो बड़ी है, लेकिन किसी ने युवाओं के उत्थान की बात नहीं की है। पूछने पर कहा कि आज भी मंडल कई बुनियादी जरूरतों से अछूता है। चुनाव के वक्त नेता वादे तो करते हैं, लेकिन बाद में युवाओं को भूल जाते हैं।

उन्होंने बताया कि आज के दौर में सिर्फ युवाओं को अपना मतलब हल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में से किसी भी योजना का लाभ यहां के नेता युवाओं को नहीं दिला सके हैं। उनका कहना है कि आज के दौर में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। शिक्षा के लिए बेहतर साधन नहीं है।

निजी स्कूलों में अधिक फीस के कारण मध्यम और निम्न वर्ग के परिवार अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। युवाओं का कहना है कि कम से कम युवा विधायकों को तो युवाओं की समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए।

बोले युवा

सरकार की ओर से विभिन्न तरह की योजनाओं को शुरू किया गया है, लेकिन युवाओं को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हमारे विधायकों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। अब तक किसी विधायक ने युवाओं के उत्थान के लिए काम नहीं किया है। इस बार भी वादे किए जाएंगे, लेकिन कहां तक सही होते हैं वक्त बताएगा। -राजवती भोजीपुरा

जिले में लाखों युवा वोटर हैं, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई नेता ध्यान नहीं दे रहा है। हमारे जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे युवाओं का उत्थान हो सके। युवाओं के लिए कौशल विकास योजना शुरू की गई, लेकिन इस योजना का लाभ जनप्रतिनिधियो ने कितने लोगों को दिलाया है। किसी को पता नहीं है। -प्रेमलता सिंह – क्यारा

चुनाव से पहले युवाओं को बेहतर भविष्य और रोजगार देने के वादे किए जाते हैं, लेकिन वाद में उन्हें दुत्कार दिया जाता है। इस तरह की राजनीति सही नहीं है। जबकि आज के दौर में अधिकांश विधायक युवा हैं। कम से कम युवा विधायकों को तो युवाओं की समस्याओं को समझना चाहिए। अब जो भरोसे लायक होगा उसकी को वोट दूंगा। -माधवेन्द्र सिंह – शिवपुरी रधौली खुर्द

आज के दौर में पहले तो युवाओं को शिक्षा मिलना ही मुश्किल हो रही है। दूसरा यदि शिक्षित है तो रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जबकि मंडल में अधिकांश विधायक युवा हैं। उन्हें युवाओं की समस्याओं को समझना चाहिए। किसी एक विधायक ने भी युवाओं के हित की बात विधानसभा में की हो तो बताए। -हरिओम गंगवार नवाबगंज

बोले विधायक

पूरे प्रदेश में युवाओं के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। मैने और मेरे साथी विधायकों ने जिले में स्टेडियम बनवाए हैं, जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिले। इसके अलावा रोजगार मेले लगवाकर लोगों को रोजगार मुहैया कराने का काम भी किया है। शिक्षा के लिए कई इंटर कॉलेज खुलवाए हैं। वहीं देवचरा और बल्लिया में एक डिग्री कॉलेज का निर्माण कराने की योजना भी बनाई है, जिससे बेटियों को उचित शिक्षा मिल सके। आगे भी मेरे द्वारा युवाओं के लिए बेहतर कार्य कराए जाएंगे। स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। – विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल विधायक बिथरी चैनपुर बरेली

युवाओं के लिए शेखूपुर विधानसभा में बहुत से काम किए गए हैं। विकास क्षेत्र कादरचौक में युवाओं के लिए एक मिनी स्टेडियम प्रस्तावित है। रोजगार मेला लगवाकर बाहरी कंपनियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया और क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। क्षेत्र के गांव गुरगांव में राजकीय हाईस्कूल और गांव मोंदरी में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया गया है। युवाओं की जरूरतों को देखते हुए गांव कौआ नगला में राजकीय हाईस्कूल प्रस्तावित है। विधायक निधि से गांव बहेड़ी स्थित स्टेडियम का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है। -धमेन्द्र शाक्य विधायक शेखूपुर बदायूं

मेरे कार्यकाल में योगी सरकार ने अमरिया में खमीर फैक्ट्री स्वीकृत कराई है। उसमें 10 हजार प्रत्यक्ष और 20 हजार से अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा रेशम फैक्ट्री और मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। उसमें भी बेरोजगारों को रोजगार मिलने के अवसर मौजूद रहेंगे। अब तक 2000 से अधिक बेरोजगारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं में स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करा चुके हैं। दोबारा योगी सरकार बनने पर पीलीभीत में एक से दो लाख बेरोजगारों को रोजगार दिलाएंगे। इसमें नौकरियों के अलावा स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। -संजय गंगवार- विधायक पीलीभीत

मेरे द्वारा क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए गए हैं। कई स्टेडियम बनवाए गए हैं। इसके अलावा परौर क्षेत्र में कॉलेज बनवाया है। इसके अलावा रोजगार के लिए एंथनाल फैक्ट्री मीरानपुर कटरा में बनाई जा रही है। कई युवाओं का इलाज मेरी निधि से कराया गया है। मैने मंडल के अधिकांश जिलों में काम किया है। आगे भी युवाओं बेहतरी के लिए काम किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षा में पहले जूते उतरवाए जाते थे, मैने आदेश जारी कराया कि अब जूते बिना उतरवाए परीक्षा कराई जाए। आगे भी युवाओं के लिए विकास कार्य करता रहूंगा।
-वीर विक्रम सिंह प्रिंस विधायक – कटरा, शाहजहांपुर