बरेली: युवती ने किया मोबाइल नंबर ब्लॉक तो मंगेतर को भेजे अश्लील मैसेज

बरेली, अमृत विचार। शोहदा युवती को लंबे समय से परेशान कर रहा था। युवती ने उसका मोबाइल नंबर कई बार ब्लाक किया। इसके बाद शोहदे ने युवती के मंगेतर और उसके रिश्तेदार को अभद्र मैसेज पोस्ट कर दिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर …
बरेली, अमृत विचार। शोहदा युवती को लंबे समय से परेशान कर रहा था। युवती ने उसका मोबाइल नंबर कई बार ब्लाक किया। इसके बाद शोहदे ने युवती के मंगेतर और उसके रिश्तेदार को अभद्र मैसेज पोस्ट कर दिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारादरी निवासी युवती ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे अंजान नंबर से मैसेज करता था। युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद सिरफिरे ने उसे दूसरे मोबाइल नंबर से मैसेज और फोन करना शुरू कर दिए। युवती ने उसका दूसरा मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया तो उसने तीसरे नंबर से उसे परेशान कर दिया।
जब युवती ने उसका तीसरा नंबर भी ब्लॉक किया तो शोहदे ने उसके मंगेतर की फोटो पर अभद्र टिप्पणी कर उसके रिश्तेदार और दोस्तों को पोस्ट कर दी। युवती ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
युवती की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उसकी आईडी की पहचान की जा रही है। -नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी