बरेली: शाहदाना रेलवे जमीन पर शुरु हुआ कंस्ट्रक्शन कार्य, जल्द ही प्लाटों का भी हो सकता है आवंटन

बरेली, अमृत विचार। बीते लंबे से अतिक्रमणकारियों के घेराव में रही शाहदाना रेलवे ग्राउंड पर अब कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू हो चुका है। इस काम के लिए आगरा की रिद्धि सिद्धि कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 380 मीटर लंबी इस जमीन पर कंपनी ने बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। फिलहाला यहां …
बरेली, अमृत विचार। बीते लंबे से अतिक्रमणकारियों के घेराव में रही शाहदाना रेलवे ग्राउंड पर अब कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू हो चुका है। इस काम के लिए आगरा की रिद्धि सिद्धि कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 380 मीटर लंबी इस जमीन पर कंपनी ने बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। फिलहाला यहां पर लोहे के एंगल लगाने के साथ टीन लगाकर चारो ओर कब्जा किया जाएगा। जिससे यहां पर कोई अवैध कब्जा न हो सके।
कॉमर्शियल और आवसीय कॉलोनी बनाने की है तैयारी
दरअसल, बीते एक महीनें पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने इस जमीन को रेल लैंड डब्लपमेंट अथॉर्रिटी (आरएलडीए) को 99 साल के लिए लीज पर दी गई थी। जिसके बाद अब आरएलडीए ने एक महीनें बाद ही उस जमीन पर कब्जा करना शुरु कर दिया है। फिलहाल लोहे के एंगल और टीन के टुकड़ों से जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। बताया जा रहा है इसके बाद इस जमीन पर कॉमर्शियल और आवासीय कॉलोनी बनाने की तैयारी चल रही है।
मार्च अप्रैल में हो सकते है प्लाट आवंटित
बताया जा रहा है कि कंपनी के माध्यम से करीब 14 हेक्टेयर जमीन का नक्शा तैयार किया जा रहा है। इसके बाद आरएलडीए मार्च-अप्रैल महीनें में यहां पर प्लाटिंग भी शुरू कर देगी। जिसके बाद जल्द से जल्द इस जमीन को आवासीय बनाया जा सकेगा। बताते चले कि यह जमीन बारादरी थाने के सामने है। यहां पर लोगों तमाम लोगों के कब्जे है। जिनके लिए विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
इसे भी पढ़े…
बरेली: रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी ने कुत्ते के ऊपर चढ़ाई गाड़ी, मुकदमा दर्ज