बरेली: कर्ज से दोगुना वसूलने के बाद भी बताया बकाया, दो पर रिपोर्ट

बरेली: कर्ज से दोगुना वसूलने के बाद भी बताया बकाया, दो पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन में एक साबुन व्यापारी का कारोबार ठप हो गया। नए सिरे से कारोबार को चलाने के लिए व्यापारी ने महिला सूदखोर से कर्ज लिया। डेढ़ साल में व्यापारी ने कर्ज से दोगुने रुपये लौटा दिए। इसके बाद भी सूदखोर ने बकाया बताकर रुपये मांगने शुरू कर दिए। झूठे मुकदमे में फंसाने …

बरेली, अमृत विचार। लॉकडाउन में एक साबुन व्यापारी का कारोबार ठप हो गया। नए सिरे से कारोबार को चलाने के लिए व्यापारी ने महिला सूदखोर से कर्ज लिया। डेढ़ साल में व्यापारी ने कर्ज से दोगुने रुपये लौटा दिए। इसके बाद भी सूदखोर ने बकाया बताकर रुपये मांगने शुरू कर दिए। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर निवासी गुरुचरन साबुन के थोक व्यापारी हैं। शाहमतगंज बाजार में उनकी राधे कृष्ण इंटरप्राइजेज नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में व्यापार ठप होने की वजह से उन्होंने 1 जुलाई 2020 को बारादरी के सिकलापुर निवासी बेबी से 50 रुपये उधार लिए थे।

बताया कि कर्ज की वापसी 15 हजार रुपये की चार आसान किस्तों में किए जाने की बात तय की गई थी। लेनदेन की मध्यस्ता सुनीता मिश्रा ने की थी। व्यापारी ने बताया कि 19 अगस्त 2020 से लेकर 15 जनवरी 2021 तक उन्होंने 66 हजार 500 रुपये की रकम कर्ज वापसी बतौर सुनीता मिश्रा के खाते में डाली थी। आरोप है कि इसके बाद भी बेबी उसपर बकाया बताकर रुपये देने का दबाव बनाने लगीं। धमकियों के चलते व्यापारी ने 27 जनवरी 2021 से लेकर 16 जून 2021 तक 51 हजार 500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान आरोपी सुनीता मिश्रा के खाते में किया।

आरोप है कि उधार लिए 50 हजार के बदले मय ब्याज के एक लाख 18 हजार की रकम देने के बावजूद भी सूदखोर महिला 50 हजार रुपयों की मांग कर रही है। आरोप है कि 18 जून 2021 की शाम को बेबी और सुनीता व्यापारी की दुकान पर पहुंचीं। रुपयों की मांग करने लगीं। व्यापारी ने जब असमर्थता जताई तो बेबी ने झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि गल्ले में रखे 17 हजार रुपये व दुकान की महिला कर्मचारी का मोबाइल लूट लिया गया।

व्यापारी ने शिकायत बारादरी थाने व एसएसपी कार्यालय में की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी महिला बेबी व सुनीता मिश्रा के खिलाफ सूदखोरी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

थाने बुलाकर दरोगा ने बनाया दो लाख देने का दबाव
साबुन व्यापारी गुरुचरन सिंह ने कोर्ट में की शिकायत में बताया कि दबाव बनाने के लिए सूदखोर महिला ने बारादरी पुलिस से झूठे आरोप लगाते हुए कई शिकायतें की थीं। दरोगा व एक तत्कालीन महिला दरोगा ने व्यापारी को 3 जुलाई 2021 को थाने बुलाया। आरोप है कि थाने में दोनों दरोगाओं ने व्यापारी पर आरोपी बेबी को 2 लाख रुपये का भुगतान करने का दबाव बनाया था। इसके बाद उनके परिचित के पहुंचने पर उन्हें थाने से छोड़ दिया गया था।

मामले में दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी– नीरज मलिक, इंस्पेक्टर, बारादरी