मप्र विधानसभा: ओबीसी वर्ग को आरक्षण के बगैर नहीं होंगे पंचायत चुनाव, सदन में संकल्प सर्वसम्मति से पारित

मप्र विधानसभा: ओबीसी वर्ग को आरक्षण के बगैर नहीं होंगे पंचायत चुनाव, सदन में संकल्प सर्वसम्मति से पारित

भोपाल। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्य में चल रही गहमागहमी के बीच आज विधानसभा में इस आशय का संकल्प सर्वसम्मति से पारित किया गया कि पंचायत चुनाव ओबीसी वर्ग को आरक्षण के बगैर नहीं होंगे। इस आशय का संकल्प सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान …

भोपाल। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण के मुद्दे को लेकर राज्य में चल रही गहमागहमी के बीच आज विधानसभा में इस आशय का संकल्प सर्वसम्मति से पारित किया गया कि पंचायत चुनाव ओबीसी वर्ग को आरक्षण के बगैर नहीं होंगे। इस आशय का संकल्प सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

अर्थात इस संकल्प का सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य दल के सदस्यों ने भी समर्थन किया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने संकल्प के सर्वसम्मति से पारित होने की घोषणा की।

इसके पहले ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर हुए हंगामे के चलते आज सदन में प्रश्नकाल भी नहीं हो सका। कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया और इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच आरोप प्रत्यारोप चलते रहे। इसके चलते कार्यवाही पहले 15 मिनट और फिर दो बार स्थगित करना पड़ी।

इसे भी पढ़ें…

अब इंदौर हवाई अड्डे पर भक्तों को मिलेगा महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद