फिल्म ‘83’ का इंतजार कर रहे फैंस को मिली गुड न्यूज, टैक्स फ्री हुई फिल्म
मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘83’ 24 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज की जा रही है और इसी खास मौके पर फिल्म के फैंस को खास तौफा दिया गया है। जी हां, तौफे के तौर पर दिल्ली …
मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘83’ 24 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज की जा रही है और इसी खास मौके पर फिल्म के फैंस को खास तौफा दिया गया है। जी हां, तौफे के तौर पर दिल्ली में फिल्म ‘83’ को टैक्स फ्री (83 Tax Free) कर दिया गया है। इस खबर के आउट होने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फैंस काफी खुश हो गए हैं।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने इस मामले में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को धन्यवाद दिया है।
पढ़ें- करिश्मा तन्ना के बर्थडे पर मंगेतर ने इस खास अंदाज में दिया सरप्राइज, देखें…
#83 declared tax free in Delhi. Thank you @ArvindKejriwal ji , @msisodia ji for your support !! @therealkapildev @kabirkhankk @RelianceEnt
— Shibasish Sarkar (@Shibasishsarkar) December 21, 2021
सरकार ने ट्वीट किया, ” अरविंद केजरीवाल जी और श्री मनीष जी, दिल्ली में फिल्म 83 को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए धन्यवाद! आपका ये कार्य हमें व्यापक दर्शकों के लिए भारत की सबसे बड़ी जीत की कहानी का प्रचार करने में सक्षम करेगा।”
बता दें, फैंस फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की एक और खास बात है और वो ये है कि शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि दोनों कलाकार इस फिल्म से फैंस का दिस जीत पाते हैं या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें- करिश्मा तन्ना के बर्थडे पर मंगेतर ने इस खास अंदाज में दिया सरप्राइज, देखें…