अखिलेश के लिये योगी वास्तव में हैं अनुपयोगी: धर्मेंद्र प्रधान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी कहना समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिहाज से बिल्कुल दुरूस्त है। क्योंकि योगी ने अखिलेश के नवरत्न मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खां को जेल में डाल दिया। प्रधान जन …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी कहना समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिहाज से बिल्कुल दुरूस्त है। क्योंकि योगी ने अखिलेश के नवरत्न मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खां को जेल में डाल दिया। प्रधान जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधान ने कहा “अखिलेश जी योगी जी को अनुपयोगी कहते हैं, सही बात है।
योगी जी अखिलेश जी के लिए अनुपयोगी ही हैं। क्योंकि उन्होंने गुंडागर्दी और दहशतगर्दी करने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को जेल में डाल दिया। वे इसलिए अनुपयोगी हैं, क्योंकि उन्होंने गरीबों की जमीन और नौकरी हड़पने वाले आजम खान को जेल में डाल दिया। बिचौलिए और गुंडे, अपराधी जेल में हैं और यहीं सब अखिलेश जी के नवरत्न थे. इसलिए योगी जी अखिलेश जी के लिए अनुपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि योगी गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं।
पढ़ें: बाराबंकी: फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का केस दर्ज
उन्होंने उनके हित के लिए काम किया, उनके अधिकारों के लिए काम किया। प्रधान ने कहा कि पहले की सरकार चंद लोगों की थी। उसे बिचौलिए पसंद थे, उसे दहशतगर्द पसंद थे, उसे गुंडे और माफिया पसंद थे। हमारी डबल इंजन की सरकार के केंद्र में इनमें से कोई नहीं है। यह गरीबों, पिछड़ों, दलितों, वंचितों, महिलाओं, युवाओं को केंद्र में रखकर काम करने वाली सरकार है।
जिसने जनधन खातों से सीधे पैसे की मदद भेजी। जिसने घर बनाने के लिए सीधे खाते में पैसा दिया। जिसने बिजली दी, गैस कनेक्शन दिया, मुफ्त अनाज दिया, खाने का तेल, दाल और नमक दिया। जिसने माताओं, बहनों को सशक्त किया। उनकी सुरक्षा का ध्यान दिया, उन्हें भी सीधे खाते में मदद भेजी।