बाजपुर: नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे आश्रितों का प्रदर्शन

बाजपुर, अमृत विचार। नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे आश्रितों का अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। वहीं मंगलवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने धरना स्थल पर पहुंच अनशनकारियों के समर्थन में एक दिनी भूख हड़ताल की। आंदोलनरत युवाओं को ब्लॉक प्रमुख व आम आदमी पार्टी समेत अनेक दलों व यूनियनों …
बाजपुर, अमृत विचार। नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे आश्रितों का अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। वहीं मंगलवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने धरना स्थल पर पहुंच अनशनकारियों के समर्थन में एक दिनी भूख हड़ताल की। आंदोलनरत युवाओं को ब्लॉक प्रमुख व आम आदमी पार्टी समेत अनेक दलों व यूनियनों का समर्थन भी मिल रहा है।
सहकारी चीनी मिल में नौकरी हासिल करने के लिए जब शासन-प्रशासन में पत्राचार करने व गन्ना मंत्री एवं मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो आश्रित परिवारों के छह युवाओं विशाल, सानू कुमार, मनोज नेगी, मोहनीश शर्मा, नावेद व सागर डिसूजा ने 15 दिसंबर को भूख हड़ताल शुरू कर दी, जो कि मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रही।
वहीं चीनी मिल गेट के सामने अनशन स्थल पर अपने समर्थकों व कुछ सभासदों के साथ पहुंचे पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने इन युवाओं को अपना समर्थन दिया। साथ ही उनके साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी। इधर ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी व उनके पति पूर्व सभासद राजकुमार, सभासद मुकुंद शुक्ला ने भी मृतक आश्रितों को लिखित समर्थन दिया है। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी समर्थन पत्र अनशनकारी युवाओं को सौंपा गया है। सभी ने सरकार से मृतक आश्रितों की सुनवाई कर उनकी मांग को पूरा करने की बात कही है।
आंदोलनकारी सागर की हालत बिगड़ी, भर्ती
बाजपुर। अनशन पर बैठे छह युवाओं में से सागर डिसूजा की तबियत मंगलवार की सुबह ज्यादा खराब हो गई। सागर ने सीने में दर्द, गले में जलन होने के साथ ही चक्कर आने की शिकायत की। उसकी तबियत ज्यादा खराब होने की सूचना पर चिकित्सीय टीम तत्काल अनशन स्थल पर पहुंच गई और उसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों की ओर से सागर को आगे अनशन नहीं करने की सलाह दी गई है। सागर डिसूजा का एक निजी चिकित्सालय में उपचार करवाया जा रहा है। उसका करीब 9 किलो वजन कम हो गया है। इसी प्रकार अनशन पर बैठे सानू कुमार का 11, मनोज नेगी का 10, नावेद अली का सात तथा विशाल कुमार का 13 किलो वजन कम होने की जानकारी दी गई है।