बरेली: सीवर का पानी बहने से दिक्कत झेल रहे लोग

बरेली: सीवर का पानी बहने से दिक्कत झेल रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। आवास विकास सिविल लाइंस में काफी समय से सीवर का पानी बह रहा है। इस वजह से इतनी ज्यादा बदबू आ रही है कि आसपास के लोगों का रहना मुहाल हो गया है। इससे बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है लेकिन नगर निगम के ध्यान न देने से लोगों …

बरेली, अमृत विचार। आवास विकास सिविल लाइंस में काफी समय से सीवर का पानी बह रहा है। इस वजह से इतनी ज्यादा बदबू आ रही है कि आसपास के लोगों का रहना मुहाल हो गया है। इससे बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है लेकिन नगर निगम के ध्यान न देने से लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जनहित में नगर निगम के अधिकारियों से सीवर लाइन को ठीक कराने की मांग स्थानीय लोगों ने की है।

लोगों का कहना है कि आवास विकास सिविल लाइंस में पिछले एक महीने से सीवर का पानी बह रहा है लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह हाल तब है कि जब एक तरफ स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर मोटी रकम खर्च की जा रही है तो दूसरी ओर सीवर लाइन को लेकर इस हाल से लोगों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है।

बताते हैं कि कई लोगों ने इस समस्या को लेकर जलकल विभाग के स्टाफ से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। साथ ही कर्मचारी आज-कल आने की बात कहते हुए शिकायतकर्ताओं को टरका देते हैं। इससे इस समस्या का समाधान भी नहीं निकल पा रहा है।