चार माह बाद रामपुर में मिला कोरोना संक्रमित, ऑमिक्रान की आशंका

चार माह बाद रामपुर में मिला कोरोना संक्रमित, ऑमिक्रान की आशंका

रामपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे घर में आईसोलेट कर दिया है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी है। एक तरफ ऑमिक्रान के खतरे के बीच कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच …

रामपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे घर में आईसोलेट कर दिया है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी है। एक तरफ ऑमिक्रान के खतरे के बीच कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। इस मरीज को ऑमिक्रान तो नहीं है इसकी भी जांच कराई जा रही है।

देश भर में कुछ रोज पहले ऑमिक्रॉन ने दस्तक दी है। उसके बाद से शासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहरी जिलों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग के लिए रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। लेकिन रविवार को एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बजरंग विहार के एक युवक को खांसी, बुखार की शिकायत थी, उन्होंने बरेली के एसआरएमएस अस्पताल में आरटीपीसीआर की जांच कराई थी। जांच में वह कोरोना संक्रमित निकला। संक्रमित मिलने की सूचना बरेली अस्पताल के स्टाफ रामपुर के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उसके बाद टीम ने उसको घर पर ही होम आईसोलेट कर दिया।

मास्क का करें उपयोग
प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों को हिदायत दे रहे हैं कि बाजारों में जाते समय मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। उसके बाद ही इस बीमारी से बच जा सकता है। दो गज की दूरी बनाए रखें। सेनीटाइजर का भी इस्तेमाल करें।

मुरादाबाद शादी समारोह में हुआ था शामिल
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक कोरोना संक्रमित मुरादाबाद में शादी समारोह में शामिल हुआ था। जिसको खांसी, बुखार की शिकायत थी। उसने बरेली के एसआरएमएस अस्पताल में जांच कराई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिला है।

ज्वालानगर का एक युवक की बरेली के एसआरएमएस अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित मिला है, जिसको होम आईसुलेट कर दिया है जो भी लोग संपर्क में आए है सभी की जांच कराई जाएगी। ऑमिक्रोन का खतरा नहीं है। फिर भी सेंपल जांच को भेजा है।
-डा. संजीव यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, रामपुर