बरेली: मौजूदा सियासत पर मुसलमान सोच समझकर करेगा फैसला

बरेली: मौजूदा सियासत पर मुसलमान सोच समझकर करेगा फैसला

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तर्ज पर बनाए गए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया अब पर्सनल लॉ बोर्ड को टक्कर देने के लिए वजूद में आया है। शनिवार को शहर में बोर्ड का एक सम्मेलन हुआ जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में मौजूदा …

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तर्ज पर बनाए गए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया अब पर्सनल लॉ बोर्ड को टक्कर देने के लिए वजूद में आया है। शनिवार को शहर में बोर्ड का एक सम्मेलन हुआ जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में मौजूदा सियासत पर मुसलमान सोच समझकर फैसला करेंगे, इसको लेकर भी चर्चा हुई।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यूसुफ अजीजी ने संबोधित करते हुए कहा कि दहेज लेना जैसी बुराई (लानत) मुसलमानों में बहुत लंबे समय से पैर पसारे हुए है। कौम को दहेज न लेने के लिए जागरूक करने के लिए मस्जिद और मदरसों के जरिये एक मुहिम चलाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दहेज लेना जुल्म है और जालिम के खिलाफ खामोश रहना भी जुल्म है। दरगाह आला हजरत के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अराकीन (मेम्बरान)को चाहिए कि एक साजिश के तहत बेगुनाह मुस्लिमों पर झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है।

इस पर बड़ा कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद उसी वक़्त रुक सकता है जब सूफी विचारधारा को बढ़ावा मिले। उन्होंने शादी के मौके पर फालतू खर्चे करने पर नाराजगी जाहिर की। प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने कहा कि मुसलमानों को सियासी ऐतबार से अब तक जो पार्टियां वादाखिलाफी करती आयी हैं। अब वह जान लें कि मुसलमान अब कोई फैसला जल्दबाजी में करने वाला नहीं है।

आगे कहा कि मौजूदा सियासत पर मुसलमान बहुत सोच समझ कर फैसला करेगा। उन्होंने सरकार पर वसीम रिजवी की मदद करने का भी आरोप लगाया। कहा कि अगर पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। सम्मेलन में महिलाओं को उनके अधिकारों को भी दिलाने की बात कही गई।