लखनऊ: बसों की मरम्मत पर दोगुना खर्च करने को तैयार परिवहन निगम

लखनऊ। सफर के दौरान बीच रास्ते में रोडवेज बसें न खड़ी हो जाए, इसके लिए परिवहन निगम बसों की मरम्मत के लिए दोगुनी धनराशि खर्च करेगा। आए दिन सफर के दौरान खराब हो रही बसों और उससे यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए परिवहन निगम ने तैयारी कर ली है। छोटे-छोटे …
लखनऊ। सफर के दौरान बीच रास्ते में रोडवेज बसें न खड़ी हो जाए, इसके लिए परिवहन निगम बसों की मरम्मत के लिए दोगुनी धनराशि खर्च करेगा। आए दिन सफर के दौरान खराब हो रही बसों और उससे यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए परिवहन निगम ने तैयारी कर ली है।
छोटे-छोटे कलपुर्जों की वजह से हो रहे हादसों में कमी लाने के साथ यात्रियों के सफर आरामदायक बनाए जाने के लिए मरम्मतीकरण पर दोगुना खर्च किए जाने की तैयारी है। कलपुर्जों की खरीद के लिए डिपो को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इसके लिए इसी महीने धनराशि का आवंटन किया जाएगा। इस नई व्यवस्था के तहत तीन महीने तक बसों की मरम्मत कराई जाएगी। इस संबंध में एमडी नवदीप रिणवा ने प्रदेश भर के सेवा प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी डिपो में बसें खड़ी नहीं की जाएंगी। 97 प्रतिशत से अधिक बसों का संचालन रोड पर किया जाए।
लखनऊ: 300 लोगों से 10 करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी का मालिक व सहयोगी गिरफ्तार
मत्स्य पालन कराने के नाम पर 14 महीने मे धन दोगुना करने का झांसा देकर 300 लोगों से 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली माउंटेन एलाएंस प्रा.लि. कंपनी के मालिक सह मास्टरमाइंड विश्वनाथ प्रसाद निषाद व उसके साथी निरंजन को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ के गोमती नगर अंतर्गत विभूतिखंड में ओला ऑफिस के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….