लखनऊ: बाइक खरीदने के नाम पर युवक से हुई 24 हजार की ठगी

लखनऊ: बाइक खरीदने के नाम पर युवक से हुई 24 हजार की ठगी

लखनऊ। फेसबुक पर बाइक का विज्ञापन देकर साइबर अपराधियों ने विनीत यादव को अपने जाल में फंसा लिया। ठगों ने विनीत से 24 हजार रुपये अभी तक जमा करा चूके हैं फ़ोन पे के जरिये। 24 हजार देने के बाद भी और पैसों कि मांग पर विनीत को उसकी ठगी नीयत का अंदाजा लगा। विनीत …

लखनऊ। फेसबुक पर बाइक का विज्ञापन देकर साइबर अपराधियों ने विनीत यादव को अपने जाल में फंसा लिया। ठगों ने विनीत से 24 हजार रुपये अभी तक जमा करा चूके हैं फ़ोन पे के जरिये। 24 हजार देने के बाद भी और पैसों कि मांग पर विनीत को उसकी ठगी नीयत का अंदाजा लगा। विनीत यादव पूर्वा मजरा, सुरियामऊ, कोतवाली गोसाईगंज छेत्र निवासी हैं। 13 दिसंबर को उन्होंने अपनी फेसबुक पेज पर दो पहिये स्प्लेंडर बाइक का विज्ञापन देखा। बाइक का नंबर यूपी 32 के पी 5927 है।

विनीत ने विज्ञापन में दिए नंबर पर कॉल किया। विनीत के मुताबिक, विज्ञापन देने वाले ने अपना नाम आनंद कुमार तिरुपति बताया। बातचीत के बाद 18000 रुपये में बाइक कि डील हुई। विनीत कुमार का कहना है कि अभी तक आनंद कुमार ने उनसे 24000 से भी ज्यादा रकम ले रखा है, परन्तु अभी तक गाड़ी नहीं दिया। विनीत को उसकी ठगी नीयत का अंदाजा तब लगा जब आनंद कुमार ने ट्रांसपोर्ट के नाम पर और पैसे मांगे। विनीत ने पैसे देने से मना कर दिया। इस मामले कि लिखित शिकायत विनीत ने लखनऊ के हज़रतगंज थाना के साइबर सेल में की है।

गंगा एक्सप्रेस वे बलिया तक बनाने की थी योजना : सतीश चंद्र मिश्रा

हरदोई। उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे का शनिवार को शिलान्यास होने के साथ ही इस परियोजना का श्रेय लेने को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इसे पूर्ववर्ती मायावती सरकार में बनायी गयी परियोजना बताते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योगी सरकार पर इस एक्सप्रेस वे की दूरी कम करने का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ने लिए यहां क्लिक करें:-गंगा एक्सप्रेस वे बलिया तक बनाने की थी योजना : सतीश चंद्र मिश्रा

ताजा समाचार

बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार
हमीरपुर में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला; ग्रामीणों में चर्चा- पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
अयोध्या: जिले के 648 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू 
लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर महिला से करता था गलत बात...अब दर्ज हुई रिपोर्ट
Kanpur में नवीं के छात्र की पिटाई: व्हाट्पएप पर स्टेटस लगाने व कमेंट करने पर भड़के सहपाठी, धारदार हथियार से पीटा
वक्फ संशोधन बिल का समर्थन का महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया समर्थन, बोले- वक्फ संपत्तियों के डकैत कर रहे बिल का विरोध