अमृत विचार प्रभाव : मुख्य चिकित्साधिकारी की खुली नींद, सीएमओ कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क शुरू

अमृत विचार प्रभाव : मुख्य चिकित्साधिकारी की खुली नींद, सीएमओ कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क शुरू

मुरादाबाद, अमृत विचार। आखिरकार जिले में सेहत के मुखिया मुख्य चिकित्साधिकारी की नींद खुल ही गई। अमृत विचार समाचार पत्र में सात दिसंबर के अंक में पेज नंबर दो पर ओमिक्रॉन: कार्यालयों में न जांच, न सतर्कता शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। सीएमओ कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में लापरवाही की पड़ताल की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। आखिरकार जिले में सेहत के मुखिया मुख्य चिकित्साधिकारी की नींद खुल ही गई। अमृत विचार समाचार पत्र में सात दिसंबर के अंक में पेज नंबर दो पर ओमिक्रॉन: कार्यालयों में न जांच, न सतर्कता शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।

सीएमओ कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में लापरवाही की पड़ताल की खबर में हकीकत सामने लाई गई थी। इसका संज्ञान लेकर आखिरकार मुख्य चिकित्साधिकारी हरकत में आए। उन्होने अपने कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कराकर आने वालों की थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजेशन का प्रबंध शुरू कराया। गुरुवार को कार्यालय भवन के प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क पर स्वास्थ्यकर्मी आने वालों की थर्मल स्कैनिंग करते रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करा दी गई है। अब कार्यालय में आने वालों की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा। कार्यालय में चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई भी करेंगे।