सेना की गोलीबारी में 13 नागरिकों की मौत के बाद, नगा छात्र अफस्पा कानून को वापस लेने के लिए निकालेंगे रैली

सेना की गोलीबारी में 13 नागरिकों की मौत के बाद, नगा छात्र अफस्पा कानून को वापस लेने के लिए निकालेंगे रैली

कोहिमा। नगा युवाओं एवं छात्रों का शीर्ष संगठन – नगा स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ)- प्रदेश से सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (अफस्पा कानून) तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को रैली आयोजित करेगा। एनएसएफ के अध्यक्ष के तेप ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शिरकत करने की संभावना है। इसकी …

कोहिमा। नगा युवाओं एवं छात्रों का शीर्ष संगठन – नगा स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ)- प्रदेश से सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (अफस्पा कानून) तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को रैली आयोजित करेगा। एनएसएफ के अध्यक्ष के तेप ने बताया कि रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शिरकत करने की संभावना है।

इसकी शुरूआत शुक्रवार को दिन में 11 बजे ओल्ड एमएलए होस्टल चौराहा से होगी और राजभवन के निकट इसका समापन होगा। प्रदर्शनकारी इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल जगदीश मुखी को अफस्पा वापस लिये जाने की मांग करते हुये एक ज्ञापन सौंपेंगे। एनएफएस की रैली का आयोजन करने वाली समिति के समन्वयक विपोपाल किन्त्सो ने कहा कि नगा लोग इस तानाशाहीपूर्ण कानून के साये में जीते हुए परेशान हो चुके हैं।

एनएफएस लंबे समय से अफस्पा को रद्द किए जाने और जटिल राजनीतिक मुद्दे के समाधान की मांग कर रहा है। इस माह के शुरू में ओटिंग गांव में 13 नागरिकों की सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मौत के बाद अफस्पा को रद्द करने की मांग तेज हो गई। किन्त्सो ने कहा ”नगा लोगों को कब तक इस तरह के व्यवहार का सामना करना होगा ? उम्मीद है कि केंद्र सरकार ओटिंग में हुई घटना से सबक लेगी।”

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना