बरेली: नौ विधानसभा क्षेत्रों के 22 स्थानों पर होंगी चुनावी रैलियां

बरेली: नौ विधानसभा क्षेत्रों के 22 स्थानों पर होंगी चुनावी रैलियां

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद में चुनावी रैलियों के लिए स्थान चिह्नित कर दिए हैं। रैली स्थलों का आवंटन भी ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि जनपद की नौ विधानसभा सीटों में 22 रैली स्थल चिह्नित किए …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद में चुनावी रैलियों के लिए स्थान चिह्नित कर दिए हैं। रैली स्थलों का आवंटन भी ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि जनपद की नौ विधानसभा सीटों में 22 रैली स्थल चिह्नित किए हैं।

रैली स्थल पर क्षमता अनुसार ही लोगों को आमंत्रित करने की छूट दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि मतदान के दिन यदि किसी मतदाता को बुखार है तो जब मतदान समाप्त हो रहा होगा, अर्थात अंतिम घंटों में वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। मतदान में मतदाताओं को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी। वरिष्ठ नागरिकों को उनकी इच्छानुसार पोस्टल बैलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

चुनावी रैलियों के लिए स्थान चिह्नित
बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड में, मीरगंज विस में रबर फैक्ट्री ग्राउंड फतेहगंज पश्चिमी, कृष्ण लीला मैदान मीरगंज और रामलीला मैदान शीशगढ़, भोजीपुरा विस में भारत इंटर कॉलेज पीपलसाना चौधरी, आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज आटामांडा, गोपालपुर अजीजपुर बाजार ग्राउंड, नवाबगंज विस में रामलीला ग्राउंड, फरीदपुर विस में रामलीला मैदान मेन रोड, रामलीला मैदान फतेहगंज पूर्वी, मिनी स्टेडियम बुधौली, बिथरी चैनपुर विस में रक्षपाल बहादुर प्रबंधन संस्थान, चौधरी हरनाम सिंह कॉलेज रजपुरी नवादा, राधा माधव पब्लिक स्कूल बीसलपुर रोड, बल्लिया बाजार मैदान और देवचरा बाजार मैदान में रैलियां होंगी। बरेली शहर विस में मनोहर भूषण इंटर कॉलेज और रेलवे मनोरंजन सदर इज्जतनगर, कैंट विस में बरेली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और बिशप मंडल इंटर कॉलेज व आंवला विस में सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान को सभा के लिए चयनित किया गया है।

राजनीतिक दलों के एजेटों के वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े किसी भी राजनीतिक दल के एजेंट आदि जो चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, उनको कोरोना की दोनों वैक्सीन का लगा होना आवश्यक है। कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड के संबंध में बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल तय कर लें कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले एजेंट आदि का कोरोना की वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी है नहीं। राजनीति दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों को वैक्सीन की यदि एक डोज लगी है तो समय रहते दूसरी डोज लगवा लें।