लखनऊ: अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रहा भूतनाथ मार्केट

लखनऊ। इंदिरा नगर का भूतनाथ मार्केट अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रहा है। भूमिगत पार्किंग दूर होने से व्यापारी और दुकानदार सड़क पर गाड़ियां खड़ी करते हैं। वेंडिंग जोन न होने के बाद भी ठेले वाले सड़क पर दुकानें लगाते हैं, जिससे जाम लगता है। शाम को हालत यह हो जाती है कि …
लखनऊ। इंदिरा नगर का भूतनाथ मार्केट अतिक्रमण और जाम की समस्या से जूझ रहा है। भूमिगत पार्किंग दूर होने से व्यापारी और दुकानदार सड़क पर गाड़ियां खड़ी करते हैं। वेंडिंग जोन न होने के बाद भी ठेले वाले सड़क पर दुकानें लगाते हैं, जिससे जाम लगता है। शाम को हालत यह हो जाती है कि ग्राहकों का पैदल भी निकलना मुश्किल हो जाता है।
भूतनाथ मार्केट 100 साल से अधिक पुराना बाजार है। यहां लगभग 300 से अधिक दुकानें हैं। नगर निगम की भूमिगत पार्किंग बाजार से बहुत अंदर की ओर है। व्यापारी अपनी कार पार्किंग में खड़ी करते हैं लेकिन दोपहिया वाहन अपनी दुकान के सामने खड़ी करते हैं। भूतनाथ मार्केट में आने वाले ग्राहकों को भी भूमिगत पार्किंग की जानकारी नहीं है इसलिए वे बाजार में सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। ठेले वाले भी सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाते हैं, जिससे शाम को जाम की समस्या बढ़ जाती है। बाजार में एक पुलिस चौकी है जिस पर एक या दो सिपाही ही रहते हैं, जो जाम लगने के बाद भी कुछ नहीं करते हैं।
एक बार उठता है कूड़ा
बाजार में दुकानें सुबह 11 बजे से खुलना शुरू होती हैं। व्यापारी एक जगह कूड़ा डालते हैं, जिसे नगर निगम द्वारा उठवाया जाता है। एक बार कूड़ा उठने के बाद दोपहर में भी कूड़ा इकट्ठा हो जाता है, जिसे व्यापारी बाहर डाल देते हैं। पहले नगर निगम दिन में दो बार कूड़ा उठवाता था। अब एक बार कूड़ा उठवाया जाता है, जिससे मार्केट में गंदगी बनी रहती है। व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम दो बार कूड़ा उठवाए तो गंदगी की समस्या दूर हो जाएगी।
सामुदायिक शौचालय में जाने से कतराती हैं महिला
बाजार में एक सामुदायिक शौचालय है। बाजार में आने वाली महिलाओं के साथ महिला दुकानदार संकोचवश वहां जाने से कतराती हैं। महिला व्यापारियों का कहना है कि उनके लिए बाजार में एक पिंक टॉयलेट बनाया जाए, जिससे महिलाओं की समस्या दूर होगी।
जलनिकासी से सड़क पर भर जाता है पानी
बाजार की एक समस्या जलनिकासी की है। यहां नालियां और सीवर की व्यवस्था न होने से बरसात में बाजार में पानी भर जाता है। जिससे बेसमेंट में स्थित दुकानों में पानी भर जाता है साथ ही लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है।
नगर निगम की भूमिगत पार्किंग बहुत अंदर की ओर है। जिसकी जानकारी ग्राहकों को नहीं होती है। इसलिए वे सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। व्यापारी भी अपने दोपहिया वाहन दुकान के सामने खड़े करते हैं। जिससे बाजार में दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। इसलिए नगर निगम को बाजार के पास एक और पार्किंग बनानी चाहिए…देवेंद्र गुप्ता अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडल।
बाजार में एक ही सामुदायिक शौचालय होने से महिलाओं को समस्या होती है। दुकान पर कार्य करने वाली महिलाओं और ग्राहकों को वहां जाने में संकोच होता है। बाजार में महिलाओं के लिए एक पिंक टॉयलेट होना चाहिए.. कुमारी खुशी, दुकानदार।
अवैध वेंडर ने सड़क पर दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया है। नगर निगम और पुलिस इन्हें नहीं हटाती है। जिससे बाजार में जाम और अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है…परमजीत सिंह, दुकानदार।
बाजार में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे बरसात में बेसमेंट की दुकानों और सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है… आरके छाबड़ा, दुकानदार
बाजार की दुकानें सुबह 11 बजे से खुलनी शुरू होती हैं। नगर निगम पहले दिन में दो बार बाजार से कूड़ा उठवाता था। अब एक बार कूड़ा उठवाता है। जिससे शाम को कूड़ा इकट्ठा हो जाता है और कुछ दुकानदार कूड़ा बाहर डाल देते हैं। जिससे बाजार में गंदगी बनी रहती है…आशीष बंसल, दुकानदार
भूतनाथ बाजार पुलिस चौकी पर एक या दो पुलिसकर्मी रहते हैं। बाजार में सड़क पर जाम लग जाता है। इसके बाद भी पुलिसकर्मी कुछ भी करने के बजाय देखते रहते हैं। जिससे बाजार आने वाले लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है…मनोज द्विवेदी, दुकानदार
बाजार से अतिक्रमण हटाने और वेंडर्स को दूसरी जगह स्थापित करने के लिए पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। वेंडिंग जोन बनाने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है। बाजार में पिंक टॉयलेट होना चाहिए इसके लिए जमीन चिन्हित की जाएगी। जाम की समस्या दूर करने के लिए पुलिस के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा…प्रज्ञा सिंह, जोनल अधिकारी जोन सात।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मुखबिरी के शक में मुख्तार के करीबी महेंद्र की हत्या का अंदेशा, जानें पूरा मामला