मिर्जापुर: मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से गरीबों को वितरित किया गया कंबल

मिर्जापुर: मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से गरीबों को वितरित किया गया कंबल

मिर्जापुर। जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से गरीब असहाय बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किया गया है। ग्राम संगठन की ओर से जनपद के होमगार्ड जवान जो हर चौराहे नुक्कड़ पर हर समय अपने ड्यूटी करते हुए सभी मेंबर को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही टीकाकरण का …

मिर्जापुर। जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से गरीब असहाय बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किया गया है। ग्राम संगठन की ओर से जनपद के होमगार्ड जवान जो हर चौराहे नुक्कड़ पर हर समय अपने ड्यूटी करते हुए सभी मेंबर को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया है।

इसके साथ ही टीकाकरण का कैंप लगाकर लोगों को टीकाकरण कराया गया। बताया गया कि जय हिंद मानवाधिकार मानव सेवा के लिए स्वदय तत्पर रहती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कमांडर बीके सिंह, रेलवे स्टेशन अधीक्षक, हरिशंकर बिंद, पुष्पलता बिंद, उपस्थित रही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, एजाज अहमद, राज कुमार चतुर्वेदी, फिरोज अहमद, राजू भाटी, अनीता गुप्ता, अंजली देवी, डॉक्टर शब्बीर, अवधेश कुमार मौर्या, शबनम बानो आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संसद हमले के शहीदों को सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

संसद भवन परिसर में 20 साल पहले हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद भवन हमले की 20वीं बरसी पर योगी ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ पर हुए कायराना हमले को अपने प्राणों की आहुति देते हुए विफल कर भारतीय गणराज्य की संप्रभुता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन। आप सभी का बलिदान हर भारतवासी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। सादर नमन!

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- संसद हमले के शहीदों को सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि