लविवि ने नैक के लिए कमियों का शुरू किया परीक्षण, देखें…

लविवि ने नैक के लिए कमियों का शुरू किया परीक्षण, देखें…

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के बाद अब अपनी भी तैयारियां शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से इस बार उन बिंदुओं का भी परीक्षण किया जा रहा है जिनकी वजह से पिछली बार नैक से ए ग्रेड नहीं मिल पाया था। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नैक …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के बाद अब अपनी भी तैयारियां शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से इस बार उन बिंदुओं का भी परीक्षण किया जा रहा है जिनकी वजह से पिछली बार नैक से ए ग्रेड नहीं मिल पाया था।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नैक मूल्यांकन के दौरान कोई कमी न रहे इसके लिए ​विश्वविद्यालय जल्द शिक्षकों की समस्याओं का भी समाधान करने में जुटा हुआ है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में पढाई और लैब के साथ-साथ डिजिटल व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए फोकस किया जा रहा है। हालांकि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार आक्रोशित हैं। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय बीते गुरुवार को नैक मूल्यांकन के लिए आवेदन भेजा गया था। ल​विवि प्रशासन को उम्मीद भी है कि इस बार ‘ए’ ग्रेड उसके खाते में आ जाएगा। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय समेत पूरा प्रशासन महीनों से इसकी तैयारियों में जुटा हुआ था।

डाटा अपलोड करने में थोड़ा ज्यादा समय इसलिए लगा क्योंकि ऑनलाइन डाटा सबमिट करने के साथ-साथ उसके सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने थे। अब यह काम पूरा हो गया है और लखनऊ विश्वविद्यालय ने नैक में अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है।

लखनऊ विश्वविद्यालय में एमएड कोर्स में 15 दिसंबर तक ले सकते हैं आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमएडी की खाली सीटों पर सीधे प्रवेश का मौका दे दिया है। अब इन सीटों को सीधे प्रवेश के माध्यम से भरने के लिए 15 दिसंबर तक मौका है। इसमें वही अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जो विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हों और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पूरी करते हैं।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-लखनऊ विश्वविद्यालय में एमएड कोर्स में 15 दिसंबर तक ले सकते हैं आवेदन