बाराबंकी: कोल्ड स्टोर की दूसरी मंजिल से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की हुई दर्दनाक मौत

फतेहपुर/बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक कोल्ड स्टोर में काम कर रहा इलेक्ट्रीशियन दूसरे तल से अचानक नीचे गिर गया। दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उसे सीएचसी फतेहपुर लाया गया। जहां डाक्टरों ने इलेक्ट्रीशियन को मृत घोषित कर दिया। घटना थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम साढ़भारी निवासी …
फतेहपुर/बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक कोल्ड स्टोर में काम कर रहा इलेक्ट्रीशियन दूसरे तल से अचानक नीचे गिर गया। दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उसे सीएचसी फतेहपुर लाया गया। जहां डाक्टरों ने इलेक्ट्रीशियन को मृत घोषित कर दिया। घटना थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम साढ़भारी निवासी हंसराज रावत फतेहपुर बेलहरा रोड पर ज्ञान कोल्ड स्टोर में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।
परिवार में पत्नी लता देवी व मां के अलावा उसके तीन पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। शाम को वह कोल्ड स्टोर के सेकेंड फ्लोर पर सीढ़ी लगाकर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे आ गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। साथ काम कर रहे मजदूरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी।
यह भी पढ़ें:-कश्मीरी पंडितों को उनकी मातृभूमि पर लौटने से कोई नहीं रोक सकता, कभी साजिशकर्ताओं के साथ नहीं रहा- फारूक अब्दुल्ला
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर हंसराज को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया। लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की खबर पाते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार में जीविका चलाने की जिम्मेदारी अकेले मृतक हंसराज पर थी। उसका शव देखकर घर वालों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।