बरेली: मिड टर्म परीक्षा देने के बाद भी बदलवा रहे विषय

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध अधिकांश महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में मिडटर्म परीक्षाएं हो चुकी हैं या फिर चल रही हैं। महाविद्यालयों को 20 दिसंबर तक मिड टर्म परीक्षाओं का आयोजन कराना है। कई छात्र परीक्षा देने के बाद तो कुछ परीक्षाओं के दौरान विषय बदलवा रहे हैं। ऐसे छात्रों के …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध अधिकांश महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में मिडटर्म परीक्षाएं हो चुकी हैं या फिर चल रही हैं। महाविद्यालयों को 20 दिसंबर तक मिड टर्म परीक्षाओं का आयोजन कराना है। कई छात्र परीक्षा देने के बाद तो कुछ परीक्षाओं के दौरान विषय बदलवा रहे हैं। ऐसे छात्रों के परीक्षाफल पर भी असर पड़ेगा क्योंकि जिन छात्रों के विषय या संकाय परीक्षा होने के बाद बदले जाएंगे तो उन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी जो परीक्षा देंगे तो उनकी तैयारी नहीं होगी।
दोबारा परीक्षा कराने में विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों को भी दिक्कत होगी। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की मिड टर्म परीक्षाएं हो चुकी हैं। 9 से 11 दिसंबर तक छूटे हुए छात्रों की परीक्षाएं हो रही हैं। बावजूद रोजाना छात्र विषय बदलने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि अब तक 425 से अधिक छात्र विषय बदलवा चुके हैं। शुक्रवार को भी 10 छात्र विषय बदलवाने के लिए पहुंचे। इनमें कई छात्र परीक्षा भी दे चुके हैं।
ऐसे में विषय बदलने के बाद इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने भी छात्रों को 8 से 13 दिसंबर तक विषय, संकाय, स्ट्रीम बदलने का मौका दिया है। इसके बाद बदलाव करने वाले छात्रों को दिक्कत होगी। यही वजह है कि छात्र महाविद्यालयों में विषय बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
दूसरे दिन 86 फीसदी छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
बरेली कॉलेज में मिडटर्म परीक्षा में दूसरे दिन भी 86 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें सबसे अधिक रसायन विज्ञान में 291 अनुपस्थित रहे। यह छात्र परीक्षा क्यों छोड़ रहे हैं, इसकी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है, क्योंकि इन छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका दिया गया है। कयास लगाया जा रहे हैं कि हो सकता है कि इन छात्रों ने कहीं अन्य जगह प्रवेश ले लिया हो या फिर इन्हें सूचना न मिल पायी हो। कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 767 छात्रों को 11 विषयों की परीक्षा देनी थी, लेकिन परीक्षा में सिर्फ 105 छात्र ही उपस्थित हुए और 662 छात्र अनुपस्थित रहे।
जंतु विज्ञान में 14 उपस्थित व 98 अनुपस्थित, शिक्षा में 30 उपस्थित व 68 अनुपस्थित, संस्कृत में दो उपस्थित व 4 अनुपस्थित, उर्दू में 1 उपस्थित व 9 अनुपस्थित, सैन्य अध्ययन में 1 उपस्थित व 36 अनुपस्थित, हिंदी भाषा में 7 उपस्थित व 51 अनुपस्थित, पर्यावरण विज्ञान में 6 उपस्थित व 12 अनुपस्थित, रसायन विज्ञान में 15 उपस्थित व 291 अनुपस्थित, दर्शनशास्त्र में सभी 3 उपस्थित, कला में 5 उपस्थित व 5 अनुपस्थित और बिजनेस आर्गेनाइजेशन में 21 उपस्थित व 98 अनुपस्थित रहे।