बरेली: मिट्टी ढोने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लिखवाए ईंट भट्ठों का नाम

बरेली: मिट्टी ढोने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लिखवाए ईंट भट्ठों का नाम

बरेली, अमृत विचार। मिट्टी का बेखौफ अवैध खनन हो रहा है। तड़के और रात में फरीदपुर, आंवला, मीरगंज, बहेड़ी और सदर क्षेत्रों के तमाम खेतों से बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। मिट्टी लेकर दौड़ रहीं ट्रैक्टर ट्रालियों की वजह से हाल ही में दो लोगों की मौत हो चुकी …

बरेली, अमृत विचार। मिट्टी का बेखौफ अवैध खनन हो रहा है। तड़के और रात में फरीदपुर, आंवला, मीरगंज, बहेड़ी और सदर क्षेत्रों के तमाम खेतों से बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। मिट्टी लेकर दौड़ रहीं ट्रैक्टर ट्रालियों की वजह से हाल ही में दो लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अब मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पर भी कार्रवाई होगी। नई व्यवस्था में ईंट भट्ठों के नाम से दौड़ रहीं ट्रैक्टर ट्रालियों का खेल भी पकड़ा जाएगा।

गुरुवार को जिलाधिकारी की बैठक में मिट्टी लेकर दौड़ रहीं ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्रवाई नहीं कर पाने की मुख्य वजह भी जोरशोर से उठाई गई। सभी एसडीएम ने डीएम को अवगत कराया कि बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी ढो रही हैं। पकड़े जाने पर ईंट भट्ठे पर मिट्टी लेकर जाने की बात कहकर बच जाते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि अब ट्रैक्टर ट्रालियों पर ईंट भट्ठों के नाम लिखना अनिवार्य करें ताकि यह मालूम हो सके कौन सी ट्रैक्टर ट्राली किस ईंट भट्ठे की है।

सूत्रों ने बताया कि डीएम मानवेंद्र सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह को निर्देश दिए हैं कि मिट्टी खनन की अनुमति देने के दौरान उस पत्र पर यह भी लिखें कि मिट्टी किस खेत से उठकर कहां लेकर जानी है। ताकि मिट्टी लेकर जाने के दौरान चेकिंग होने पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खान अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं।