हरदोई: एसडीएम सदर से अभद्रता पर बालू खनन करने वाले 50 लोगों पर केस दर्ज

हरदोई: एसडीएम सदर से अभद्रता पर बालू खनन करने वाले 50 लोगों पर केस दर्ज

हरदोई। बीती रात एसडीएम सदर के साथ बालू खनन माफियाओं ने अभद्रता की। एसडीएम सदर पिहानी कोतवाली के अंतर्गत हरैया पुल के निकट बालू खनन की शिकायत पर आई थी। एसडीएम की सुरक्षा में लगे होमगार्ड की तहरीर पर पिहानी पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं …

हरदोई। बीती रात एसडीएम सदर के साथ बालू खनन माफियाओं ने अभद्रता की। एसडीएम सदर पिहानी कोतवाली के अंतर्गत हरैया पुल के निकट बालू खनन की शिकायत पर आई थी। एसडीएम की सुरक्षा में लगे होमगार्ड की तहरीर पर पिहानी पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि क्षेत्र में बालू खनन माफियाओं का बोलबाला है। चोरी छुपे यह लोग शारदा नहर मे अवैध बालू खनन का काम करते हैं। जिसकी शिकायत निरंतर उच्चाधिकारियों से होती रहती है। इसी क्रम मे बालू खनन की शिकायत पर एसडीएम सदर दीक्षा जैन हरैया पुल के निकट हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने पहुंच गई। लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली व नसीम, नजीर, फैजुल्ला, कासिम, रितेश, नजीर, जमीर, संजय, कल्लन, मैजुद्दीन, आरिफ समेत 50 बालू खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

बताया गया कि शारदा नहर से बालू खोदकर ट्राली में भर रहे थे। एसडीएम सदर दीक्षा जैन के मना करने पर भी यह लोग अभद्रता पर उतारू हो गए और एसडीएम की गाड़ी की चाभी निकाल ली। एसडीएम ने तत्काल उच्चाधिकारियों व पिहानी कोतवाल दिलेश कुमार सिंह को घटना की सूचना दी।

मौके पर एडीएम, एडिशनल एसपी व कोतवाल दिलेश कुमार सिंह पहुंच गये। पिहानी पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है व चार ट्रैक्टर ट्राली भी कब्जे में ले ली है। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बालू खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-महाविद्यालयों के शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी, काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य