मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से युवाओं के सपने होंगे साकार, मिलेगा रोजगार: वेंकटेश्वर लू

झांसी। उत्तर प्रदेश प्रशासन और प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू ने युवाओं के सपनों को साकार करने और रोजगार मुहैया कराने में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के महत्व को रेखांकित किया है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सभी वर्गों के प्रतिभावान व मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न …
झांसी। उत्तर प्रदेश प्रशासन और प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू ने युवाओं के सपनों को साकार करने और रोजगार मुहैया कराने में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के महत्व को रेखांकित किया है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत सभी वर्गों के प्रतिभावान व मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण ऑनलाइन व क्लासरुम प्रशिक्षण की सुविधान्तर्गत आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षीय भाषण में लू ने कहा कि भारतीय संस्कृति वैज्ञानिक संस्कृति है।
इसके पुनरोद्धार का समय आ गया है और सभी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। समाज के सभी लोग समर्पित और सशय होंगे, तभी समाज का विकास होगा और वह मजबूत होगा। हम सभी में सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए, यदि सीखने की कला नहीं है जो हम समाज का उद्वार नहीं कर सकेंगे। ज्ञान ही हमें शान्ति, आनंद और सुख देता है, इसलिये मात्र ज्ञान अर्जित हो। साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में निशुल्क व्यवस्था होते हुये इतने कम छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है।
पढ़ें: सीतापुर: अलग-अलग दो सड़क हादसों में महिला की मौत, भाई-बहन सहित तीन जख्मी
इसे बढ़ाये जाने के लिये लोगों को मोटीवेट करें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षित अध्यापक है, साथ ही आईएएस और पीसीएस अधिकारी भी क्लास में प्रशिक्षण देते है, उनका सभी लाभ उठायें। साथी ही उन्होंने कहा कि जिसने हाल में ही पीसीएस परीक्षा पास किया है। उसको भी क्लास में बुलाया जाये।
एक दिवसीय कार्यशाला में मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं के लिये आईएएस व आईपीएस से सम्बन्धित पुस्तकों व पठन पाठन की आवश्कताओं की पूर्ति हेतु अटल एकता पार्क में नवनिर्मित पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने और पुस्तकों को ऑनलाइन अध्ययन की भी व्यवस्था करने पर सहमति दी है। कार्यशाला में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एडी बेसिक एसएन सिंह, डीआईओएस कोमल सिंह यादव, प्रधानाचार्य पीके मौर्य सहित अन्य शिक्षाविद, अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।