Atrangi Re Song Release: फिल्म का दूसरा गाना ‘रेत जरा सी’ हुआ रिलीज

Atrangi Re Song Release: फिल्म का दूसरा गाना ‘रेत जरा सी’ हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, धुनष और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ का गाना ‘रेत ज़रा सी’ रिलीज हो गया है। ये फिल्म आनंद एल राय के द्वारा निर्देशित है। सॉन्ग ‘चाका चक’ की सफलता के बाद अब फिल्म निर्माताओं ने अतरंगी रे का दूसरा सॉन्ग ‘रेत ज़रा सी’ कर दिया …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, धुनष और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ का गाना ‘रेत ज़रा सी’ रिलीज हो गया है। ये फिल्म आनंद एल राय के द्वारा निर्देशित है। सॉन्ग ‘चाका चक’ की सफलता के बाद अब फिल्म निर्माताओं ने अतरंगी रे का दूसरा सॉन्ग ‘रेत ज़रा सी’ कर दिया है। इस रोमांटिक गाने की शुरुआत में सारा अपनी शानदार लव स्टोरी के बारे में बात कर रही हैं और धनुष को अपनी लव स्टोरी सुना रहे हैं।

पढ़ें- 

सारा ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग की एक टीजर वीडियो शेयर कर लिखा कि मेरा दिल धड़कता रहता है। एक प्यार के लिए जो बंधी है। लग रही है एक अलग ही प्यास सी, क्योंकि आ गई है रैत ज़रा सी’। वहीं इस सॉन्ग टीजर वीडियो को अक्षय कुमार और धनुष ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

इस रोमांटिक सॉन्ग को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सॉन्ग को अरिजीत सिंह और शाशा तिरुपति ने अपनी शानदार आवाज में गाया है और म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लसहॉटस्टार पर 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

ये फिल्म लव ट्राएंगल पर बेस्ड म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। म्यूजिक कंपोजिशन सुपर टैलेंटेड एआर रहमान का है। उनके गानों की मौजूदगी मूवी लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट है। अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 दिसंबर को स्ट्रीम होगी। क्रिसमस के फेस्टिव ईव पर अतरंगी रे फैंस को एंटरटेनमेंट का डोज देगी।

ये भी पढ़ें- ‘अतरंगी रे’ के टाइटल को लेकर रिवील हुई ये बड़ी बात…