बरेली: शहर विधायक ने की सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

बरेली: शहर विधायक ने की सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

बरेली, अमृत विचार। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 से 12 दिसंबर तक मनाया जाएगा। सोमवार को सीबीगंज स्थित आईटीआई में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने फीता काटकर की। समारोह में आईटीआई विद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। परिवहन विभाग द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक …

बरेली, अमृत विचार। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 से 12 दिसंबर तक मनाया जाएगा। सोमवार को सीबीगंज स्थित आईटीआई में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने फीता काटकर की। समारोह में आईटीआई विद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। परिवहन विभाग द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट, हेलमेट लगाकर ही वाहन का संचालन करें। जिससे होने वाली चालान प्रक्रिया से बच सकें। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि देश में तेज रफ्तार से वाहन संचालन करने वाले चालकों की संख्या लगभग 37 प्रतिशत पाई गई है। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा।

आरटीओ कमल प्रसाद गुप्ता ने सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रथ को रवाना किया। यह रथ पूरे जनपद में चौराहे पर सड़क सुरक्षा का प्रचार करेगा।

इसके साथ ही लोगों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ सीपी सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरबी यादव, सीबीगंज और फरीदपुर के आईटीआई प्रधानाचार्य राजवीर सिंह और प्रकाश सिंह, आरटीओ प्रशासन मनोज सिंह समेत बस यूनियन एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।