बरेली: परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला, पुलिस ने दर्ज की चोरी

बरेली: परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला, पुलिस ने दर्ज की चोरी

फरीदपुर, अमृत विचार। बड़ी घटनाओं को छिपाने के लिए पुलिस धाराओं में खेल कर देती है। फरीदपुर में शुक्रवार रात पड़ी डकैती में भी पुलिस ने खेल कर रिपोर्ट चोरी में दर्ज कर ली। हालांकि बाद में किरकिरी होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट में डकैती की धाराएं बढ़ा दीं। फरीदपुर के सरकड़ा गांव में …

फरीदपुर, अमृत विचार। बड़ी घटनाओं को छिपाने के लिए पुलिस धाराओं में खेल कर देती है। फरीदपुर में शुक्रवार रात पड़ी डकैती में भी पुलिस ने खेल कर रिपोर्ट चोरी में दर्ज कर ली। हालांकि बाद में किरकिरी होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट में डकैती की धाराएं बढ़ा दीं। फरीदपुर के सरकड़ा गांव में नकाबपोश नौ बदमाशों ने डिश वर्कर के घर में घुसकर डकैती डाली।

बदमाश घर में दीवार कूदकर घुसे और परिवार को बंधक बना लिया। घर के एक सदस्य की जेब से सिर्फ 500 रुपये निकलने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाश अलमारी में रखे 1.5 लाख रुपये के जेवर समेत 20 हजार की नकदी लूटकर ले गए। जानकारी पर सीओ आरके मिश्रा, थाना पुलिस व फील्ड यूनिट ने जांच की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने डकैती में मामला दर्ज न करके चोरी में रिपोर्ट लिखी है।

सरकड़ा गांव के रहने वाले अरविंद वर्मा ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो गया था। सोमवार को दसवां संस्कार होना है। जिस कारण अरविंद के मामा उनके घर में रुके हुए थे। शुक्रवार देर रात नौ नकाबपोश बदमाश पहुंचे। छह बदमाश घर के अंदर घुस गए, जबकि बाकी बदमाश बाहर खड़े रहे। बदमाशों ने सबसे पहले अरविंद के मामा और फिर भांजे अरविंद को तमंचे के बल पर बंधक बनाया। उनकी जेब की तलाशी ली तो जेब से कुछ नहीं मिलने पर बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी।

कमरे में अरविंद की पत्नी, बच्चे और उसकी बहन सो रही थी। इसके बाद कमरे में छिपे परिवार के अन्य सदस्यों को तमंचे के बल बंधक बनाया। परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में एकत्र किया। तमंचों के बल पर लेकर परिजनों से चाबी लेकर अलमारी का लॉक खुलवाया। दो घंटे रुकने के बाद बदमाश पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए। परिजनों का कहना है कि उन्होंने डकैती की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने चोरी में रिपोर्ट दर्ज की।

दरोगा बोले- डकैती लिखवाओगे तो कार्रवाई नहीं होगी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर पर ही तहरीर लिखवाई। जिस पर पीड़ित अरविंद ने बताया कि वह घटना के हिसाब से तहरीर लिख रहे थे तो वहां मौजूद हलका इंचार्ज ने डकैती में रिपोर्ट लिखवाने से मना कर दिया। कहा कि जो तुम्हारे साथ हुआ है अगर वहीं तहरीर में लिखोगे तो तुम्हारी सुनवाई नहीं होगी। आरोप है कि दारोगा ने खुद बोलकर तहरीर लिखवाई और चोरी में रिपोर्ट दर्ज की। जब मामला अधिकारियों के पास पहुंचा और पुलिस की किरकिरी की तो पुलिस ने पहले से दर्ज रिपोर्ट में डकैती की धाराएं बढ़ा दीं। अब पुलिस टीमें बनाकर डकैतों की तलाश में जुट गई है।

घटना के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के समय साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। – राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात