सीतापुर: तीसरे दिन में जारी रहा संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, समझौते के प्रयास असफल

सीतापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों का आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच विभागीय जिम्मेदारों ने कई बार वार्ता व समझौता करने का प्रयास किया, लेकिन सारी कोशिशें फेल हो गईं। आज …
सीतापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों का आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच विभागीय जिम्मेदारों ने कई बार वार्ता व समझौता करने का प्रयास किया, लेकिन सारी कोशिशें फेल हो गईं। आज भी सीएमओ कार्यालय पर भारी संख्या में संविदा कर्मी अपना काम काज छोड़ कर धरने पर बैठ प्रदर्शन करते रहे।
जानकारी के मुताबिक संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर काफी समय से विभागीय जिम्मेदारों से वार्ता कर चुके हैं। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण से भी चर्चा हो चुकी है। उन्होंने संविदा कर्मी सघ की कुछ जायज मागों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन तय वक्त में इन लोगों की कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। जिसके चलते इन लोगों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली।
पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मियों का अनिश्चित कालीन हंगामी धरना प्रदर्शन चल रहा है। इन लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक वह लोग धरने पर डटे रहेंगे। इस धरना प्रदर्शन से कई स्वास्थ्य सुविधाएं भी बाधित हैं। कोविड टीकारण से लेकर ऑनलाइन फीडिंग सहित कई अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी बाधित हैं। जिससे मुश्किलों का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है।
संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य भारती व महामंत्री अवनीश मिश्रा ने कहा कि यदि संगठन की मांगे समय रहते पूरी नहीं हुईं तो प्रांतीय संगठन के आदेश पर इमरजेंसी सेवाओं को भी बाधित की जा सकती हैं। इस प्रदर्शन में समस्त संविदा कर्मचारी चिकित्सा, पैरामेडिकल मैनेजमेंट सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे। संविदा कर्मी संघ के लोग विनियमितीकरण, असृजित पदों का विभाग में सृजन, वेतन पॉलिसी, वेतन विसंगति सातवां वेतन आयोग का लाभ सहित सात मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर डाक्टर संदीप भार्गव, कोहिनूर सिंह, अजेंद्र, अमित शर्मा सहित भारी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
खुदकुशी करने वाली एएनएम को दी श्रद्धांजलि
सीएमओ कार्यालय में चल रहे संविदा कर्मियों के धरना प्रदर्शन में शुक्रवार को कर्मचारियों ने महाराजगंज के घुघटी में खुदकुशी करने वाली एएनएम की याद में श्रद्धाजलि सभा की। जिसमें कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर खुदकुशी करने वाली एएनएम खुशबू की आत्मा की शांति के लिए प्राथनाएं की और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: किसान संयुक्त मोर्चा के अधिवक्ता को ट्रक से कुचलने की कोशिश