बरेली: एक्टिंग गुरु की दूसरी ब्रांच में सीख सकेंगे अभिनय की बारीकियां

बरेली: एक्टिंग गुरु की दूसरी ब्रांच में सीख सकेंगे अभिनय की बारीकियां

बरेली, अमृत विचार। एक्टिंग गुरु इंस्टीट्यूट से लगातार अभिनय के गुर सीखने के बाद कलाकार मायानगरी मुंबई और अभिनय की दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक्टिंग गुरु की दूसरी ब्रांच का उद्घाटन रामपुर रोड पर किया गया, जिसमें अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे एक्टर ईशान अली मुख्य …

बरेली, अमृत विचार। एक्टिंग गुरु इंस्टीट्यूट से लगातार अभिनय के गुर सीखने के बाद कलाकार मायानगरी मुंबई और अभिनय की दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक्टिंग गुरु की दूसरी ब्रांच का उद्घाटन रामपुर रोड पर किया गया, जिसमें अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे एक्टर ईशान अली मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

यहां उन्होंने कहा कि फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले अभिनय का बेसिक सीखना बेहद जरूरी है। संस्थान के संचालक सादिक खान ने कहा कि जिस तरह डाक्टर और इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई करनी पड़ती है, उसी तरह अभिनेता बनने के लिए भी पेशेवर तरीके से एक्टिंग सीखना बेहद जरूरी है। डायरेक्टर साहिर हुसैन खान ने एक्टिंग के दौरान आवाज का ख्याल रखने के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बेहतरीन अभिनय के लिए आवाज को बेहतर करना भी जरूरी है। कार्यक्रम में महताब मियां मंसूरी और रियाज मंसूरी बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे। इस दौरान समाजसेवी मोहम्मद सलीम, रिया शर्मा, प्रतुल सक्सेना, अंशुमन, मोहम्मद दानिश, अनवर खान, फरदीन हुसैन, तहसीन खान, मोहम्मद उवैस, मनजीत सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।