जालौन: यातायात माह के अंतिम दिन बड़ों के साथ बच्चों को किया गया जागरूक

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में मंगलवार को यातायात समापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जागरूकता माह के अंतिम दिन बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी यातायात संबंधी नियमों की जानकरी दी गयी। यहां बीकेडी एल्डरिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड में समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवल …
जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में मंगलवार को यातायात समापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जागरूकता माह के अंतिम दिन बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी यातायात संबंधी नियमों की जानकरी दी गयी। यहां बीकेडी एल्डरिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड में समारोह का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवल कर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र सिंह मौर्य, कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा चेयरमैन नगर पालिका, विशिष्ट एआरटीओ सौरभ कुमार , क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र सिंह मौर्य ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि बच्चे अपने परिवार को जागरूक करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को दोपहिया वाहन के लिए बर्थडे या अन्य कार्यक्रमों में अपने परिवार के सदस्यों को हेलमेट गिफ्ट करें। यदि बच्चों के पास ड्राइवर लाइसेंस हुए और वह स्टंटबाजी करते हुए गलत ढंग से गाड़ी चलाते हैं।
पढ़ें: प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा
जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने बच्चों को स्वंय व आस-पास लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिये प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आप के प्रबंध निदेशक ई. अजय इटौरिया के बारे में बताया गया कि विगत दस वर्षों से लगातार नवंबर माह में जागरुकता के कार्यक्रम में बड़ चढ़कर सहयोग कर एक जिम्मेदार स्कूल प्रबंधक की भूमिका निभा रहे हैं।
यातायात के नियमों का पालन कर एक मिसाल कयम करें। साथ ही कहा कि यातायात माह ही नहीं हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। क्षेत्राधिकारी ने कहा ‘‘अनुशासित यातायात शहर की जान है और सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। एआरटीओ ने कहा कि बच्चे अक्सर स्टंट बाजी करते है। मुझे इस तरह की शिकायत मिल रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की स्टंट बाजी बंद करें।