प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज के मंडलायुक्त संजय गोयल ने मंगलवार को माघ मेला-2022 की तैयारियों की समीक्षा की। मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में आयोजित इस बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला-2022 को दिव्य, भव्य और सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी आवश्यक तैयारियों को …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज के मंडलायुक्त संजय गोयल ने मंगलवार को माघ मेला-2022 की तैयारियों की समीक्षा की। मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में आयोजित इस बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला-2022 को दिव्य, भव्य और सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी आवश्यक तैयारियों को समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मेला प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। मण्डलायुक्त ने पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बंध में भी व्यवस्थित कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मेला क्षेत्र की बसावट में कोविड-19 से सम्बंधित मानकों का ध्यान रखते हुए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा है।

पढ़ें: अमेठी: भाजपा नेत्री रश्मि सिंह ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

गोयल ने पीडब्लूडी को नदी के कटान को देखते हुए सर्वे कर सही जगहों पर पाण्टुन पुलों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराये जाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही चकर्ड प्लेट बिछाये जाने कार्य को भी तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, एसपी ट्रैफिक, अपर आयुक्त एमपी सिंह समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान और उनके परिवार को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
लखनऊ: जमीनी रंजिश में भतीजे ने कुल्हाड़ी से गला काटकर सगे चाचा को उतारा मौत के घाट
बरेली: मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा दावा.. देश की 87 प्रतिशत जनता मोदी को फिर से PM बनाने का बनाया मन
बदायूं: भाजपा विधायक के साथ फोटो वायरल, युवक बोला मैं सपा का था, हूं और रहूंगा...फेसबुक पर निकाली भड़ास
प्रतिकार यात्रा मामले में अजय राय के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक: हाईकोर्ट
बरेली: झूठा मुकदमा लगाकर रंगदारी की मांग, पीड़ित का आरोप- जान से मारने की दी धमकी.. पुलिस भी चुप