रायबरेली: तहसील में अधिकारियों की कुर्सी रहती है खाली, फरियादी होते हैं परेशान

रायबरेली: तहसील में अधिकारियों की कुर्सी रहती है खाली, फरियादी होते हैं परेशान

रायबरेली। योगी सरकार में तहसील के जिम्मेदार अधिकारी ही बेलगाम होते नजर आ रहे तो कर्मचारियों की बात हीं कौन करे। जिम्मेदार अधिकारियों के मनमाने रवैये से आम आदमी के साथ-साथ अधिवक्ता भी त्रस्त नजर आ रहे हैं। क्योंकि तहसील के अधिकारी अपने कार्यालय समय से नहीं आते, जिससे फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ …

रायबरेली। योगी सरकार में तहसील के जिम्मेदार अधिकारी ही बेलगाम होते नजर आ रहे तो कर्मचारियों की बात हीं कौन करे। जिम्मेदार अधिकारियों के मनमाने रवैये से आम आदमी के साथ-साथ अधिवक्ता भी त्रस्त नजर आ रहे हैं। क्योंकि तहसील के अधिकारी अपने कार्यालय समय से नहीं आते, जिससे फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

बता दें कि मंगलवार को जब तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालय पर जाकर जांच पड़ताल कि गई, तब अधिकारी लापरवाह नजर आए। वहीं, 10.30 मिनट पर उपजिलाधिकारी सालिक राम की कुर्सी खाली नजर आयी। वहीं जब तहसीलदार के कक्ष को देखा गया तो तहसीलदार नदारद दिखे।

पढ़ें: हरदोई: खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल के बच्चों ने दिखाया दम

इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि तहसील के अधिकारी अपने कर्तव्यों को लेकर कितना सजग रहते हैं. वहीं, इन लापरवाह अधिकारियों की मार शिकायत करने के लिए आए फरियादियों को झेलनी पड़ती है।

फरियादियों को अपनी शिकायत बताने के लिए कभी कभी घंटों इंतजार करना पड़ता है तो कई फरियादी मायूस ही घर को लौट जाते हैं। वहीं, योगी सरकार के आदेश पर 10 बजे से 2 बजे तक का समय जनसुनवाई के लिए है। लेकिन जब अधिकारियों की कुर्सी ही खाली पड़ी है तो सुनवाई कौन करेगा। ज्यादा जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…

अयोध्या: जिलाधिकारी ने दिया रैन बसेरों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ठंड के मौसम के दृष्टिगत जनपद में समस्त रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं यथा-बिस्तर गद्दा, रजाई, कम्बल आदि व प्रकाश आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कर सभी को चुस्त दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की नियमित साफ-सफाई कराते रहने और सभी रैन बसेरों में पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की भी उपलब्धता सुनिश्चित रखने, शौचालयों को नियमित साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।