हल्द्वानी: 10 हजार की आबादी को नहीं मिला पेयजल, जल संस्थान के अधिकारी बेपरवाह

हल्द्वानी, अमृत विचार। जजफार्म और राजपुरा क्षेत्र का नलकूप शनिवार को भी ठीक नहीं हुआ। नलकूप खराब होने की वजह करीब 10 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जल संस्थान लोगों तक पर्याप्त टैंकरों से पानी की सप्लाई नहीं करा पा रहा है। ठंड का मौसम में लोगों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जजफार्म और राजपुरा क्षेत्र का नलकूप शनिवार को भी ठीक नहीं हुआ। नलकूप खराब होने की वजह करीब 10 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जल संस्थान लोगों तक पर्याप्त टैंकरों से पानी की सप्लाई नहीं करा पा रहा है।
ठंड का मौसम में लोगों को पानी की सप्लाई के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कहीं इलाकों में टैंकर से सप्लाई हो रही तो कहीं लोग जल संस्थान कार्यालय से पानी भरने को मजबूर हैं लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी लोगों को केवल आश्वासन ही मिल रहा है।
जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि नलकूपों को ठीक करने का काम किया जा रहा है लेकिन विभाग की ओर अभी तक न जज फार्म का नलकूप ठीक किया गया और न ही दमुआढूंगा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू की गई। इधर, लोगों ने जल संस्थान पर टैंकरों की पर्याप्त व्यवस्था न किए जाने का आरोप भी लगाया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि शाम तक पानी सप्लाई सामान्य हो जाएगी।