रामपुर : शादी का झांसा देकर मंदबुद्धि से किया दुराचार

रामपुर : शादी का झांसा देकर मंदबुद्धि से किया दुराचार

रामपुर, अमृत विचार। क्षेत्र मे शादी का झांसा देकर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। गांव में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर मंदबुद्धि युवती के साथ दुराचार किया। युवती का जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई है। आनन-फानन में उसे उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल …

रामपुर, अमृत विचार। क्षेत्र मे शादी का झांसा देकर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। गांव में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर मंदबुद्धि युवती के साथ दुराचार किया। युवती का जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई है। आनन-फानन में उसे उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद परिजनों ने गांव आकर जमकर हंगामा किया। आरोपी के परिजनों ने समझौते के प्रयास भी किए लेकिन बात नहीं बनी। मामले की शिकायत चौकी पुलिस से की गई है।

मानवता को शर्मसार करने का मामला मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। दरअसल यहां पर रहने वाली एक युवती मानसिक रूप से कमजोर हैं। चौकी पहुंचे युवती के परिजनों ने गांव के एक युवक पर दुराचार का आरोप लगाया। उनका कहना था युवक ने उनकी बेटी को शादी का झांसा दिया। मंदबुद्धि होने के कारण वह उसके झांसे में आ गई। आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। कई बार दुराचार करने के कारण युवती गर्भवती हो गई।

हालांकि काफी समय तक परिजनों को इसकी जानकारी नहीं हुई। तीन दिन पहले युवती के पेट में तेज दर्द हुआ तो उसे उत्तराखंड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर मालूम हुआ कि युवती गर्भवती है और उसके प्रसव पीड़ा हो रही है। इसके बाद युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया। पूछताछ करने पर युवती ने जब पूरी बात बताई तो परिजनों के होश उड़ गए।

गांव आकर उन्होंने आरोपी युवक के घर पर जाकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने के बाद युवक के परिजन समझौते के लिए दवाब डाल रहे हैं, जबकि वह लोग शादी करने का दवाब डाल रहे हैं। चौकी इंचार्ज कोमल सिंह ने बताया कि अभी मामले की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार