बिग बॉस 15: शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने उठाया ये बड़ा कदम…
मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। शो में कम्पटीशन …
मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन कुछ नया हो रहा है जो व्यूवर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अब तीन और नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। शो में कम्पटीशन लेवल को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ये कदम उठा रहे हैं। कम्पटीशन को टफ करने के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले को चैलेंजर्स के रूप में पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये तीनों कंटेस्टेंट्स ही इन दिनों क्वारंटाइन में हैं। ये वक्त पूरा होते ही ये सदस्य घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेंगे।
बता दें, वाइल्ड कार्ड एंट्री का सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। जी हां, खबरे आ रही हैं कि बिग बॉस 15 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए मेकर्स फैंस को खास तौफा देने वाले हैं। अब शो में बिग बॉस 14 के बाद एक बार फिर एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री घर में करवाने वाले हैं।
पढ़ें- हॉरर मूवी ‘भेड़िया’ की रिलीज डेट टली, जानें कब होगी वरुण धवन स्टारर फिल्म रिलीज
राखी सावंत ने बीते सीजन में भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री ली थी। जिसके बाद बिग बॉस 14 की टीआरपी में अच्छा खासा उछाल आया था। अब एक बार फिर बोरिंग होते जा रहे बिग बॉस के 15वें सीजन को उठाने के लिए निर्माताओं ने तुरूप का पत्ता फेंका है। देखने वाली बात ये होगी कि क्या राखी के आने से शो की टीआरपी में कोई खासा असर होगी भी या नहीं।