बरेली: तंग गली के तिमंजिला भवन में लगी आग, अटक गईं कई जिंदगियों की सांसें

बरेली: तंग गली के तिमंजिला भवन में लगी आग, अटक गईं कई जिंदगियों की सांसें

बरेली, अमृत विचार। दिवाली वाले दिन नवाबान गली में दोमंजिला भवन में लगी भीषण आग में व्यापारी की पत्नी की मौत होने के हादसे ने शहर वासियों को झकझोर दिया था। सकरी गली में लगी आग को बुझाने के लिए घंटों तक मशक्कत हुई। गली चौड़ी होती तो समय पर आग बुझाई जा सकती थी। …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली वाले दिन नवाबान गली में दोमंजिला भवन में लगी भीषण आग में व्यापारी की पत्नी की मौत होने के हादसे ने शहर वासियों को झकझोर दिया था। सकरी गली में लगी आग को बुझाने के लिए घंटों तक मशक्कत हुई। गली चौड़ी होती तो समय पर आग बुझाई जा सकती थी। तंग गली होने से ही बड़ा हादसा हुआ था। उस हादसे को शहर के लोग भूले भी नहीं थे कि मंगलवार शाम बिहारीपुर मेमरान स्थित बेकरी वाली गली में तिमंजिला भवन में आग भड़क गई। यहां तो सबसे ज्यादा हालात खराब थे।

गली में बड़ी कार निकलने तक की जगह नहीं थी। ऐसे में दमकल वाहन कैसे घटनास्थल तक पहुंच पाती। फायर कर्मियों ने प्रयास किए, लेकिन गाड़ी फंसने की वजह से हिम्मत नहीं हुई। इस बीच आग की लपटें भवन से बाहर की तरफ निकलते देख आसपास के घरों में खलबली मच गई। लोगों की सांसें अटक गईं। घरों से बाहर निकल आए। गली में भी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। फायर कर्मियों ने किसी तरह छोटी गाड़ी मंगाई लेकिन वह गाड़ी भी दगा दे गई।

उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इससे हर कोई डर गया। लोगों के आग के आसपास घरों तक पहुंचने की आशंका सताने लगी। किसी तरह खराब गाड़ी को ठीक कर फायर कर्मियों ने पड़ोसी की छत पर चढ़कर तिमंजिला भवन में लगी आग पर पानी की बौछारों से काबू पाया। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने राहत की सांस ली। अग्निकांड में भवन में रखा टैंट हाउस का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मेमरान स्थित बेकरी वाली गली के रहने वाले अशरफ का तिमंजिला भवन में टैंट हाउस का गोदाम है। अशरफ के छोटे भाई ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे वह लोग घर की छत पर टहल रहे थे। तभी अशरफ की नजर टैंट हाउस गोदाम पर पहुंची तो देखा की उसमें से लपटें निकल रही थीं। गली में मौजूद लोगों ने आग-आग का शोर मचा दिया। गोदाम के पास पहुंचे अशरफ ने तुरंत फायर विभाग को फोन किया। लोगों ने बताया कि काफी देर तक फोन करने के बाद अग्निशमन विभाग का फोन नहीं उठा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

बिहारीपुर चौकी इंचार्ज ने फायर विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों की मोटर के पानी से आग बुझानी शुरू कर दी थी। उधर जब अग्निशमन विभाग की छोटी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची तो उसके टैंक का पानी खत्म हो गया। तंग गली होने के चलते फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी को गली के बाहर खड़ा करना पड़ा। पाइप के जरिए से छोटी गाड़ी का टैंक भरा गया। इसके बाद भी परेशानियां खत्म नहीं हुई।

पानी भरने के बाद छोटी गाड़ी की मोटर खराब हो गयी। इस बीच आग की लपटें ज्यादा उठने लगीं। उसी दौरान किसी तरह मोटर ठीक करके फायर कर्मियों ने काम शुरू किया। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम का लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

तंग गली के तिमंजिला भवन में गोदाम, खतरे में पड़ी जिंदगियां
जिस गली में तिमंजिला भवन में टैंट गाउस का गोदाम बनाया है वह तंग गली है। ऐसी गली के तिमंजिला भवन में गोदाम बनाने के दौरान कारोबारी ने परिवार के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा। जबकि कपड़े के कारोबार में आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है। तंग गलियों में फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाती है। फायर विभाग की गाड़ी में बार-बार खराबी और लगातार बढ़ती आग देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल रहा। अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग विकराल रूप ले लेती। ऐसी स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था।

पहले हो चुके हादसों से भी नहीं समझ रहे लोग और सरकारी अफसर
शहर के आधे से ज्यादा इलाके ऐसे हैं, जहां अधिकतर गोदाम, शोरूम व अन्य तरह के व्यवसायिक संस्थान तंग गलियों में संचालित हो रहे हैं। किसी तरह का हादसा होने पर अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी पहुंचने की गुंजाइश काफी कम है। इसकी वजह से ऐसे स्थानों पर रहने वाले लोगों की जान को भी खतरा बढ़ता जा रहा है।

इसके बावजूद भी न ही लोग खुद इसकी चिंता कर रहे हैं और न ही अफसर किसी तरह की कार्रवाई कर रहे हैं। दीपावली की रात बड़ा बाजार के गली नवाबान निवासी पंकज कुमार का टैंट हाउस और घर आग की चपेट में आ गया था। हादसे में उनके भाई की पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।