बाराबंकी: संदिग्ध अवस्था में रिलायंस ट्रेडिंग कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की मौत
बाराबंकी। जिले में रिलायंस ट्रेडिंग कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की बीती रात अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान तत्काल साथी कर्मियों की ओर से पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी …
बाराबंकी। जिले में रिलायंस ट्रेडिंग कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की बीती रात अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान तत्काल साथी कर्मियों की ओर से पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बलिया जिला के थाना गढ़वाल क्षेत्र के हजौली बड़ी बस्ती निवासी प्रेम चन्द्र राम (52) पुत्र रामपूजन जो फौज से सेवानिवृत्त होने के बाद रिलायंस ट्रेडिंग इंडस्ट्रीज में बतौर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य कर रहा था। बीती शाम सात बजे ड्यूटी पूरी करके अपने आवास पहुंच गया था।
पढ़ें: हरदोई: ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
पीड़ित को 11 बजे सीने में दर्द के साथ उसकी तबियत बिगड़ने पर सहकर्मी उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने प्रेम चन्द्र को मृत बताकर शव को जिला अस्पताल स्थित मौर्चरी में रखवा दिया।
दोपहर को कम्पनी की तरफ से मिली सूचना पर पहुंचे परिजन ने बताया कि रात को उसकी पिता से बात हुई थी। उन्होंने तबियत खराब होने का जिक्र किया था। जिसके बाद रात में उनकी मौत की सूचना मिली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। अधिक खबरों की जानकारी के यह भी पढ़ें…
अमेठी: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रतिज्ञा पदयात्रा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों में पर्चा वितरित किया। इसी कड़ी में जगदीशपुर विकास खण्ड स्थित विभिन्न न्याय पंचायतों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी महंगाई के विरोध में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों में पर्चा वितरित किया तथा डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग की और विभिन्न चौराहे पर नुक्कड़ सभा के साथ यात्रा का समापन हुआ।