रायबरेली: वाणिज्य कर विभाग के सचल दल ने अवैध सीमेंट किया जब्त
रायबरेली। असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग के सचल दल प्रभारी राजेश मिश्रा ने मंगलवार की सुबह खीरों कस्बे में केजीएस सीमेंट उतार रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। सचल दल की ओर से पकड़े गए ट्रक चालक से सीमेंट के कागजात मांगे। ट्रक चालक नहीं दिखने पर सीमेंट सहित ट्रक को खीरों पुलिस की सुपुर्दगी …
रायबरेली। असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग के सचल दल प्रभारी राजेश मिश्रा ने मंगलवार की सुबह खीरों कस्बे में केजीएस सीमेंट उतार रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। सचल दल की ओर से पकड़े गए ट्रक चालक से सीमेंट के कागजात मांगे। ट्रक चालक नहीं दिखने पर सीमेंट सहित ट्रक को खीरों पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया।
बता दें कि रायबरेली की अपेक्षा उन्नाव जनपद में केजीएस सीमेंट का प्रति बोरी लगभग 40 रुपये कम है। जिसके चलते रायबरेली जनपद के कई दुकानदार बिना कागजात या उन्नाव जनपद के नाम से सीमेंट मंगवाते है। यहां के रेट में बेंचकर मोटी रकम कमाकर सरकार के टैक्स की चोरी कर रहे हैं।
पढ़ें: अयोध्या: भाजपा ने ट्रैक्टर रैली निकालकर बखानी सरकार की उपलब्धियां
इसी के चलते खीरों कस्बा के साहू ट्रेडर्स के यहां मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे ट्रक संख्या यूपी 71 एटी 1902 का चालक जमील केजीएस सीमेंट उतार रहा था। इसी दौरान सचल दल प्रभारी जीएसटी रायबरेली राजेश मिश्रा टीम के साथ पहुंच गए। यहां ट्रक चालक जमील से सीमेंट के कागजात व टैक्स रसीद मांगा।
इसके साथ ही ट्रक चालक जमील की ओर से कागजात नहीं दिखाने पर सीमेंट सहित ट्रक को खीरों थाने ले जाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग के सचल दल प्रभारी की तरफ से सीमेंट से लदा एक ट्रक सुपुर्द किया गया है।
यह भी पढ़ें: जल्द रखी जाएगी नव्य अयोध्या की आधारशिला, संघ प्रमुख का दौरा अब दिखा रहा रंग