रायबरेली: खाद के लिए किसान परेशान, साधन सहकारी समितियों में नहीं है डीएपी खाद

रायबरेली। खाद के लिए किसान परेशान हैं, वहीं सभी  साधन सहकारी समितियों, शिवगढ़ संघ और कृषि वानिकी में डीएपी खाद नहीं है। जबकि किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर साधन सहकारी समिति बैंती, शिवगढ़ भवानीगढ़, सहित  क्षेत्र के खाद दुकानदार मनमाने रेट पर डीएपी बेच रहे हैं। साधन सहकारी समिति शिवगढ़, बेडारू, बसंतपुर सकटपुर, अछई, …

रायबरेली। खाद के लिए किसान परेशान हैं, वहीं सभी  साधन सहकारी समितियों, शिवगढ़ संघ और कृषि वानिकी में डीएपी खाद नहीं है। जबकि किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर साधन सहकारी समिति बैंती, शिवगढ़ भवानीगढ़, सहित  क्षेत्र के खाद दुकानदार मनमाने रेट पर डीएपी बेच रहे हैं।

साधन सहकारी समिति शिवगढ़, बेडारू, बसंतपुर सकटपुर, अछई, रीवा, खजुरों,  शिवगढ़ संघ सहित 7 साधन सहकारी समिति, एक संघ, एक कृषि वानिकी है  किसी भी समिति, संघ व वानिकी में डीएपी खाद नहीं उपलब्ध है। गेहूं की बुआई के समय खाद न मिलने पर किसान परेशान है। किसान मजबूर होकर 1400 से 1500 रुपए तक खाद ले रहे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी?

सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अभिषेक सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जिले पर अभी  डीएपी खाद नहीं आई खजुरो कृषि वानिकी में एनपीके खाद भेजवाई गई थी जैसे ही जिले से खाद आएगी वैसे सभी साधन सहकारी समिति संघ व वानिकी पर डीएपी खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। यदि खाद दुकानदार डीएपी खाद अधिक रेट पर बेचते हैं तो जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सपा कार्यालय पर मनाया गया धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

सपा संरक्षक ‘मुलायम सिंह यादव’ के जन्मदिन की पार्टी कार्यालय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र को प्रतीकात्मक रूप से केक खिलाया। उनके कार्यो व आदर्शो को याद करते हुए, उस पर चलने का संकल्प लिया। विदित हो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक, सांसद, पूर्व रक्षा मन्त्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन जिला मुख्यालय पार्टी पर जिलाध्यक्ष….

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-सपा कार्यालय पर मनाया गया धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

ताजा समाचार